सीतामढ़ी : राम का अवतार सनातन रक्षार्थ हुआ : डाॅ.रमेशाचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2025

सीतामढ़ी : राम का अवतार सनातन रक्षार्थ हुआ : डाॅ.रमेशाचार्य

Ram-katha-sitamarhi
सुरसण्ड/सीतामढ़ी (रजनीश के झा)। ,प्रखण्ड के हरारी दुलारपुर में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के चौथे दिन व्यासपीठ को सुशोभित करते हुए अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध डिग्री काॅलेज के पूर्व प्राचार्य,साहित्यकार,पत्रकार,लेखक सह वर्तमान अखिल भारतीय श्री राम कथा प्रवक्ता डाॅ.स्वामी रमेशाचार्य महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा- जब-जब धरती पाप,अधर्म और दुराचार से कराहने लगती है तब-तब नारायण कोई न कोई रूप धारणकर अवतार लेते हैं।त्रेतायुग में प्रभु श्री राम का धरती पर तब अवतार होता है जब रावण अपने बाहुबल से तीनों लोकों पर कब्जा कर मनमानी करने लगता है।पृथ्वी से लेकर देवलोक तक से धर्म लोप होने लगता है।कहीं भी कोई धार्मिक कृत्य नहीं हो पाता है।रावण के भय से देवतागण अपना-अपना लोक छोड़कर कन्दराओं के शरण लेने को विवश हो जाते हैं। ऐसे में उनके रक्षार्थ ईश्वर को अयोध्या में महाराज दशरथ व महारानी कौशल्या के यहाँ उनके पुत्र बनकर पधारते हैं।राम जी के जन्म होने पर सब देवता,मुनि खुश होकर अवध के ऊपर फूल बरसाते हैं।

  

कथा का विस्तार करते हुए कथावाचक डाॅ.रमेशाचार्य महाराज ने कहा-गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में कहा है कि जब-जब होइहि धरम की हानी,बाढ़हि असुर अधम अभिमानी/तब तब प्रभु धरि विविध सरीरा,हरहि कृपानिधि सज्जन पीरा।फिर कहते हैं-बिप्र धेनु सुर संत हित लीन्हि मनुज अवतार।अर्थात् गो,ब्राह्मण,संत और देवताओं के हितार्थ भगवान् का अवतार होता है।हम मानव भगवान् के सदैव ऋणि  हैं।हम सबका पोषण नारायण ही करते हैं।अतएव हम सबका कर्तव्य बनता है कि ईश्वर को सदैव स्मरण करें,यही हम मानव जीवन की पूर्णता है।विदित को कि राम कथा सुनने हेतु नित्य काफी संख्या में श्रद्धालुजन आ रहे हैं।आज बहुत धूमधाम के साथ राम जन्मोत्सव मनाया गया।मंच संचालन रामबाबू ठाकुर ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश चौधरी एड्वोकेट,मनोज ठाकुर ,कृष्ण ठाकुर,केशव ठाकुर,रंगीला मिस,रुबि मिस,श्यामा मैडम,विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंजन चौधरी,विरेन्द्र यादव,मनीष ठाकुर आदि सहित सम्पूर्ण गाँव  का पूरा सहयोग मिल रहा है।ज्ञात को राम कथा नित्य 10 मार्च तक अपराह्न ढाई बजे से साढ़े पाँच बजे तक जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: