फतेहपुर (रजनीश के झा)। होली के शुभ अवसर पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह के आवास पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ अबीर - गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने होली के शुभ अवसर पर अपने संगठन के पदाधिकारियों के आवास पहुंचकर होली की बधाई दी। वहीं प्रेमनगर कस्बा में संगठन के सदस्य सूरज सोनी के आवास पर, सोहदमऊ में महेश चौधरी (खागा तहसील उपाध्यक्ष) के आवास पर, कोडारवर में प्रदीप कुमार (जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता) के आवास पर, बेचू का पुरवा में कन्हैया लाल पटेल (जिला कार्यकारिणी सदस्य, भैरवा कला में अनिल कुमार विश्वकर्मा (जिला कार्यकारिणी सदस्य) के आवास पर, बेरा गढ़ीवा में धीर सिंह यादव (जिला सचिव) एवं अंत में मूंधनपुर मंसूरपुर गांव में संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह के आवास पहुंचकर सभी ने एक - दूसरे से मिलकर अबीर - गुलाल लगाकर होली की बधाई दी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष के दरवाजे फाग गायन का भी कार्यक्रम हुआ जिसे सभी ने बड़े चाव से सुना तथा होली के व्यंजन गुझिया, पापड़ सहित अन्य पकवानों का लुत्फ भी उठाया।
मंगलवार, 18 मार्च 2025
फतेहपुर : सीजेए पदाधिकारियों ने मनाई होली, दी एक - दूसरे को बधाई
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें