कोटा (रजनीश के झा)। 15 अप्रैल को राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. शालिनी भारती एवं वरिष्ठ संकाय सदस्या डॉ. दीपा चतुर्वेदी द्वारा महाविद्यालय संकाय सदस्यों और कार्मिकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन (शपथ) करवाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व जिला समन्वयक, कोटा प्रो. विवेक कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना केवल भारतीय संविधान का सार ही नहीं है अपितु वह बाबा साहेब की वह सोच है जिस पर चल हम एक समरसता युक्त समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. शालिनी भारती ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों पर चलकर हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्हीं प्रगतिशील और उन्नति परक विचारों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाहार स्वरूप में रखकर हमारा पथ प्रशस्त कर रहे हैं। अतः इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय संकाय सदस्य और कार्मिक उपस्थित रहे।
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
कोटा : अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें