सीहोर : हड़ताल समाप्त कर मरीजों की सेवा करें स्वास्थ्य कर्मचारी : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

सीहोर : हड़ताल समाप्त कर मरीजों की सेवा करें स्वास्थ्य कर्मचारी : विधायक राय

  • विधायक सुदेश राय को ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचे थे हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी

Sehore-mla
सीहोर। अपनी लंबित मांगों लेकर शुक्रवार को विधायक कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों से विधायक सुदेश राय ने कहा कि जल्दी ही आपकी सभी जरूरी मांगों को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री राजेंद्र शुुक्ल से चर्चा की जाएगी लेकिन आप को मरीजों की सेवा करने के लिए हड़ताल समाप्त कर काम पर भी लौटना चाहिए। विधायक सुदेश राय ने कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण अंग है कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों को परेशानी हो रही है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है।


संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को प्रदेश संयोजक विजय टक्कर और आरबीएसके के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लोकेश दबे, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अम्बर मालवीय के नेतृत्व में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा विधायक सुदेश राय को ज्ञापन दिया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मंचारियों ने विध्धायक सुदेश राय को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा और सामान्य प्रशासन विभाग की संविदा नीति 2023 के अनुसार एनएचएम कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग में 50 प्रतिशत पद संविदा से संविलियन किया जाकर नियमितिकरण का प्रावधान व अनुबंध प्रथा की पूरी तरह से समाप्ति कर दी गई है। ईएल एवं चिकित्सयीय अवकाश दिया जाना, ग्रेच्युगटी एवं डीए की सुविधा संविदा कर्मचारियों पर लागू किया जाना, शासन द्वारा विभिन्नी पदों के लिए वेतन विसंगति में सुधार किया जाना, निष्कासित सपोर्ट स्टाफ  एवं एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी तथा सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाए जाने सहित अनेक मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: