- विधायक सुदेश राय को ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचे थे हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को प्रदेश संयोजक विजय टक्कर और आरबीएसके के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लोकेश दबे, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अम्बर मालवीय के नेतृत्व में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा विधायक सुदेश राय को ज्ञापन दिया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मंचारियों ने विध्धायक सुदेश राय को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा और सामान्य प्रशासन विभाग की संविदा नीति 2023 के अनुसार एनएचएम कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग में 50 प्रतिशत पद संविदा से संविलियन किया जाकर नियमितिकरण का प्रावधान व अनुबंध प्रथा की पूरी तरह से समाप्ति कर दी गई है। ईएल एवं चिकित्सयीय अवकाश दिया जाना, ग्रेच्युगटी एवं डीए की सुविधा संविदा कर्मचारियों पर लागू किया जाना, शासन द्वारा विभिन्नी पदों के लिए वेतन विसंगति में सुधार किया जाना, निष्कासित सपोर्ट स्टाफ एवं एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी तथा सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाए जाने सहित अनेक मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें