मधुबनी (रजनीश के झा)। डॉ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के शुभारंभ के अवसर "सरकार आपके द्वारा"कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन रहिका प्रखंड के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर बारह में किया गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बताते चले कि आज बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारम्भ तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के 600 लाभुकों को एकमुश्त राशि का अंतरण किया गया । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने समाहरणालय से वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी रहिका प्रखंड के ग्राम लक्ष्मीपुर वार्ड 12 में आयोजित अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विकास शिविर पहुंचे। औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा इस कार्यक्रम का जिले में विधिवत शुरुआत 26अप्रैल होगा,जिसका रोस्टर तैयार के लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवारको को निर्धारित टोला में शिविर आयोजित कर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा ताकि एक भी पात्र लाभुक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे।जिलाधिकारी द्वारा पौध रोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश भी दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा शिविर में 34 लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र, तीन लाभुकों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, पांच लाभुक को राशन कार्ड, चौदह लाभुकों को ई श्रम कार्ड, चार लाभुकों को पेंशन योजना,चार को मनरेगा कार्ड,अठारह लाभुक को आयुष्ण कार्ड,दो लाभुक को स्वचालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा का औपचारिक शुभारंभ किया गया। जिसमें विशेष रूप से कई गतिविधि जैसे अन्नप्राशन,गोदभराई, एवं पोषण जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । पोषण पखवाड़ा 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य थीम जीवन के 1000 दिन पर केंद्रित करना, लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार करना, मातृ एवं शिशु पोषण, लाभार्थियों के लिए डिजिटल पहुँच और बचपन में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली एवं मिशन लाइफ (विश्व पर्यावरण दिवस) संबंधित गतिविधि पर केंद्रित थीम के पोषण पखवाड़ा का 7वाँ संस्करण पोषण संबंधी कल्याण को बढ़ाने के लिए अग्रसर है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, दीपेश कुमार, एडीएम राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रहिका, प्रखंड समन्वय, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : अम्बेडकर जयंती के अवसर "सरकार आपके द्वारा"कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन
मधुबनी : अम्बेडकर जयंती के अवसर "सरकार आपके द्वारा"कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें