- तत्काल दाम घटाने की मांग के साथ ऐपवा ने पटना में निकाला मार्च
मार्च को संबोधित करते हुए ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि भाजपा शासन में रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ती गई है जिसके कारण आम लोगों का जीवन दूभर होता गया है. अपने चुनावी घोषणापत्र में 500 रु. में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाली भाजपा किसी राज्य में चुनाव जीतते ही दाम बढ़ा देती है. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम काफी घट गया है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है और केवल पूंजीपतियों को खुश करने में लगी हुई है. रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि से महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. महिलाओं ने मांग की कि तत्काल रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस ली जाए और सभी के लिए रसोई गैस की कीमत 500 रु. फिक्स किया जाए. बिहार चुनाव में यह हमारा प्रमुख मुद्दा होगा. हम इसको लेकर भाजपा के खिलाफ अभियान चलायेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें