- सच्ची भक्ति में कोई अहंकार नहीं होता, केवल प्रेम और समर्पण होता : अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वरधाम पर राम नवमी का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर रविवार को दोपहर बारह बजे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने महा आरती की। इस मौके पर करीब 4 क्विंटल हलवे का भोग लगाकर यहां पर जारी भंडारे में हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप में वितरण किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंडित श्री मिश्रा ने कहाकि भगवान शिव और श्रीराम का संबंध केवल देवता और अवतार का नहीं, बल्कि गहरी भक्ति और प्रेम का प्रतीक भी है। भगवान शिव श्रीराम के नाम का जप करते हैं, तो वहीं प्रभु श्रीराम शिवजी की आराधना करते हैं। यह हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति में कोई अहंकार नहीं होता, केवल प्रेम और समर्पण होता है। उन्होंने कहा कि आज चैत्र नवरात्रि का 9 दिवस है। अनेक स्थानों पर हवन, पूजा और अर्चना की जा रही है। इस तरह के दिव्य अनुष्ठान सनातन धर्म को एकजुट करने का माध्यम है। अध्यात्मिक मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सदैव दूसरों का भला करने वाले कार्यो को ही प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि भगवान की सच्ची भक्ति जरूरतमंदों की सेवा करना है। इसलिए सभी संस्कारवान बन कर समाज की तरक्की में योगदान देने के कार्यो में अपना सहयोग दें। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन का मकसद अधिक से अधिक लोगों को धर्म मार्ग से जोड़ कर समाज सेवी कार्यो में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है। समाज में सभी को भाईचारे का वातावरण पैदा करके जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए आगे आना चाहिए। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। आज देवी को पूर्ण आहुतियां दी जा रही है। हवन करने से वायुमंडल स्वच्छ होता है। इससे विषैले कीटाणुओं का नाश होता है। इस लिए हवन जैसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होकर इसका लाभ उठाना चाहिए।
हर रोज हजारों की संख्या में धाम पर आते श्रद्धालु
विठलेश सेवा समिति के पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला ने बताया कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते है, इनके भोजन प्रबंधन के लिए भव्य भोजनशाला से निशुल्क रूप से भोजन का वितरण किया जाता है। इन दिनों धाम पर रुद्राक्ष वितरण का क्रम भी चल रहा है। रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राम नवमी और चैत्र नवरात्रि की नवमी मनाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें