- 15 एकड़ में जा रहा यज्ञ शाला का निर्माण, 27 अपै्रल से हजारों की संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु
गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को यज्ञ शाला पर भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर परिवार के जोन प्रभारी भोपाल से आरपी हजारी, समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय, जिला संयोजक श्रीमती रमिला परमार सहित अन्य मौजूद थे। बैठक के दौरान आगामी दिनों में होने वाले महायज्ञ के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के केन्द्र शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा अखण्डदीप एवं शक्तिस्वरूपा माताजी की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त जनजागरण एवं राष्ट्र को सशक्त तथा फिर से जगद्गुरू बनाने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यज्ञों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी श्रृंखला में नगर सीहोर में आदरणीया शैफली पंड्या दीदी शांतिकुजं हरिद्वार की विशेष उपस्थिती में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आयोजित होने जा रहा है।
2500 कलशधारी बहनों एवं 1100 कन्याओं की सहभागिता से 108 कुंडी यज्ञ की कलश यात्रा निकल जाएगी। शांतिकुंज हरिद्वार की शेफाली दीदी ब्रह्म वादिनी बहनों द्वारा महायज्ञ संपन्न कराया जाएग। गायत्री परिवार के द्वारा 27 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर 3 से गायत्री शक्तिपीठ से अद्भुत घोड़े बागी झांकियां आदिवासी नृत्य करती हुई बालिकाओं के साथ कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से कलश यात्रा निकाली जाएगी। विशेष सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहल के अंतर्गत 500 जोड़ी वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। महायज्ञ के पूर्णाहित दिवस पर 500 वृक्षों का वितरण भी किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ ने अभिभावकों एवं बालिकाओं से आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें