- चर्च मैदान पर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के दौरान यहां पर मौजूद प्रशिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों को अभ्यास कराया और खेल की बारीकियों से अवगत किया। इस दौरान यहां पर जो खिलाड़ी नियमित रूप से साल भर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उनको दो ग्रुप में विभाजित कर तीसरे दिन एक मैच कराया था। इस मैच में सीहोर ग्रीन ने अंबेडकर क्लब को एक तरफा मुकाबले में 5-2 के अंतर से हराया। अंत में खिलाड़ियों को एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया और शिविर प्रभारी आनंद उपाध्याय ने पुरस्कार प्रदान किया। शनिवार की शाम को एक तरफा मुकाबला खेला गया था। जिसमें सीहोर ग्रीन ने अंबेडकर क्लब को 5-2 के अंतर से हराया। इस मुकाबले में सीहोर ग्रीन के मोहित कुशवाहा ने लगातार तीन गोल किए थे, वहीं शीलू ने दो गोल कर अपनी टीम को विजय श्री प्रदान की। इसके अलावा अंबेडकर क्लब की ओर से अराफात-वंश माहेश्वरी ने एक-एक गोल किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार की शाम को सीहोर ग्रीन-सीहोर चिल्ड्रन के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें