सीहोर : संकटों को दूर करती है राम कथा,आयोजन होते रहना चाहिए : राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

सीहोर : संकटों को दूर करती है राम कथा,आयोजन होते रहना चाहिए : राय

  • विधायक ने उद्धव दास महाराज को माला पहना कर लिया आशीर्वाद

Ram-katha-sehore
सीहोर। कंचन विहार विश्वनाथ पुरी कॉलोनी क्षेत्र वासियों के द्वारा आयोजित नो दिवसीय संगीतमय राम कथा में गुरुवार की रात विधायक सुदेश राय सम्मिलित हुए। संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रही श्री राम कथा के वाचक संत श्री उद्धव  दास जी महाराज को फूल माला पहनाकर श्रीफल शॉल भेंट कर विधायक सुदेश राय ने संत श्री का आशीर्वाद लिया। संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने  विधायक सुदेश राय का स्वागत किया। स्वागत के प्रति उत्तर में विधायक सुदेश राय ने राम कथा के मंच से कहा कि राम कथा संकट और कष्ट को दूर करती है। रामचरितमानस की चौपाइयां हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। सनातन धर्म के नागरिकों की जागरूकता के लिए शहर में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए। विधायक सुदेश राय के साथ पूर्व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीताराम यादव और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप प्रजापति के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन और संकट मोचन हनुमान समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: