बेंगलुरू मामले में वायु सेना स्थानीय अधिकारियों को कर रही जांच में सहयोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 23 अप्रैल 2025

बेंगलुरू मामले में वायु सेना स्थानीय अधिकारियों को कर रही जांच में सहयोग

Ai-employee-bangluru
बेंगलुरु, 23 अप्रैल (विजय सिंह)। पिछले दिनों कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पदस्थापित वायु सेना अधिकारी विंग कमान्डर शिलादित्य बोस और एक डिलिवरी कर्मी के बीच उभरे विवाद के विधिसम्मत समाधान के लिए भारतीय वायु सेना पूरी तरह से प्रतिबद्ध है I रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत दिल्ली स्थित जनसंपर्क निदेशालय में पदस्थापित वायु सेना के जनसंपर्क पदाधिकारी विंग कमांडर जयदीप सिंह ने "लाईव आर्यावर्त" को बताया कि "हम स्थानीय अधिकारियों को मामले की जांच करने और उसके कानूनी तरीके से वैध समाधान तक पहुंचने में सहायता कर रहे हैं।"


उल्लेखनीय है कि विगत रविवार को बैंगलोर में पदस्थापित वायु सेना अधिकारी शिलादित्य बोस ने एक स्थानीय दुपहिया वाहन सवार युवक कॉल सेंटर कर्मचारी विकास कुमार पर पत्नी स्कवार्डन लीडर मधुमिता दत्ता के साथ कार से जाते समय उनकी कार बीच सड़क पर रोककर भाषाई विवाद के आलोक में असंसदीय भाषा का प्रयोग करने व कुछ अन्य लोगों के सहयोग से मारपीट कर घायल  करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया था लेकिन सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज में श्री बोस द्वारा एक डिलीवरी कर्मी के साथ मारपीट करते हुए वीडियो प्रकाश में आने के बाद मामला उलटा पड़ गया और वायु सेना अधिकारी के खिलाफ एक केस व्यापन्नाहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया I जानकारी के मुताबिक श्री बोस घटना के बाद फिलहाल बैंगलोर से बाहर चले गए हैं I

कोई टिप्पणी नहीं: