दिल्ली : विश्व चैंपियन रश्मि कुमारी ने प्रतिभाशाली महिलाओं को श्री शक्ति अवार्ड से नवाजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

दिल्ली : विश्व चैंपियन रश्मि कुमारी ने प्रतिभाशाली महिलाओं को श्री शक्ति अवार्ड से नवाजा

Rashmi-kumari-honored
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )। एक भव्य कार्यक्रम में देश की प्रतिष्ठित महिलाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह आयोजन दिल्ली की अग्रणी सामाजिक संस्था चौधरी फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त करना और उनके उत्कृष्ट कार्यों को सार्वजनिक मंच पर पहचान दिलाना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी और विश्व चैंपियन रश्मि कुमारी रहीं, जिन्होंने अपने हाथों से इन प्रतिभाशाली महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया। श्री शक्ति अवार्ड पाने वालों में विभिन्न क्षेत्रों से आईं प्रतिभाएं शामिल थीं। इनमें परिशीता गुप्ता, जो शतरंज की गोल्ड मेडलिस्ट हैं, आद्या गुप्ता और देवजानी तमोली, जो टीम चैंपियनशिप और गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, तथा पायलट सुश्री पूर्वा निर्मल शामिल हैं। इन सभी महिलाओं ने न केवल अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने महिलाओं के सामाजिक, शैक्षिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में बढ़ते योगदान पर जोर दिया। मुख्य अतिथि रश्मि कुमारी ने कहा कि आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, और ऐसे आयोजनों के माध्यम से उनके योगदान को पहचान और मंच मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज में महिला सशक्तिकरण की जरूरत पर बल दिया। चौधरी फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना चौधरी ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह अवॉर्ड उन महिलाओं के लिए एक सलाम है, जिन्होंने न सिर्फ अपनी प्रतिभा से समाज में बदलाव लाने का कार्य किया है, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए मार्गदर्शक भी बनी हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाकर उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ना है, जिससे वे अपने अधिकारों को पहचानें और आत्मनिर्भर बनें।कार्यक्रम में फोक डांस, भाषण और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। मंच पर युवतियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डॉक्टर परविंदर सिंह, विजयेंद्र कुमार सिंह, अतुल मिश्रा, मृत्युंजय सिंह, सुषमा राठी, अजय कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस आयोजन ने न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण के नए आयाम भी स्थापित किए।

कोई टिप्पणी नहीं: