मुंबई : फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के गीत ‘है तैयार’ लखनऊ सुपर जायंट्स को समर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

मुंबई : फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के गीत ‘है तैयार’ लखनऊ सुपर जायंट्स को समर्पित

  • सम्राट सिनेमैटिक्स ने ‘है तैयार’ को अजेय से लखनऊ सुपर जायंट्स को सौंपा, जो उनके आईपीएल 2025 अभियान में साहस और संकल्प की ऊर्जा भरेगा।
  •  मीट ब्रदर्स द्वारा रचित और सोनू निगम द्वारा गाया गया ‘है तैयार’ एक शक्तिशाली और प्रेरणादायक गान है।

Film-ajeya
मुंबई (रजनीश के झा)। सम्राट सिनेमैटिक्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ मिलकर अपनी आगामी फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी के जोश से भरपूर गीत ‘है तैयार’ को आईपीएल 2025 सीजन में समर्पित किया है। यह गीत, जो दृढ़ संकल्प और अटूट हौसले की भावना को दर्शाता है, लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गूंजेगा, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों में जोश भरा जाएगा। प्रसिद्ध संगीतकार मीट ब्रदर्स द्वारा रचित और सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम की आवाज़ से सजी ‘है तैयार’ को आधिकारिक रूप से लखनऊ में लॉन्च किया गया। इस मौके पर एलएसजी के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई, एलएसजी के सीईओ विनय चोपड़ा, सम्राट सिनेमैटिक्स की निर्माता ऋतु मेंगी, और फिल्म के मुख्य कलाकार अनंत जोशी, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और अजय मेंगी मौजूद थे। इस अनूठी साझेदारी को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए निर्माता ऋतु मेंगी ने कहा, "एलएसजी ने आईपीएल 2025 में एक शानदार शुरुआत की है। हमें विश्वास है कि फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का गीत ‘है तैयार’ उनकी सफलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा और पूरे टूर्नामेंट में उनके जुझारूपन को मजबूत करेगा।” अभिनेता अनंत जोशी ने कहा, "यह गाना फिल्म की आत्मा और मुख्य किरदार की अटूट भावना को दर्शाता है। जिस तरह उसने धैर्य के साथ चुनौतियों को पार किया, उसी तरह एलएसजी इस आईपीएल सीजन में मैदान पर वही ऊर्जा दिखाएगी।" वहीं, लोकप्रिय अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने कहा, “क्रिकेट और सिनेमा, दोनों की ताकत लोगों को एकजुट करने में निहित है। ‘है तैयार’ न केवल एलएसजी टीम का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि करोड़ों प्रशंसकों को भी प्रेरित करेगा।”


एलएसजी के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी गीत की सराहना करते हुए कहा, “‘है तैयार’ एक जोशीला गीत है, जो अटूट साहस और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। यह लखनऊ सुपर जायंट्स की भावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है।” ‘है तैयार’ के जोशीले संगीत और प्रेरणादायक बोल एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गूंजेंगे, जिससे स्टेडियम में एकजुटता और दृढ़ संकल्प का माहौल बनेगा, जबकि एलएसजी आईपीएल 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगा। सम्राट सिनेमैटिक्स द्वारा निर्मित अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का निर्देशन महारानी 2 फेम रविंद्र गौतम ने किया है और इसका निर्माण ऋतु मेंगी द्वारा किया गया है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित है। इस फिल्म में परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, सरवर आहूजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों की शानदार कास्ट शामिल है। फिल्म 2025 में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में विश्वभर में रिलीज़ की जाएगी, जिससे योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक यात्रा को एक व्यापक दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा। फिल्म अजेय को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ रहा है, और इसके फर्स्ट-लुक मोशन पोस्टर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। प्रशंसकों ने योगी आदित्यनाथ के प्रेरणादायक जीवन के सशक्त चित्रण की सराहना की है, जिससे फिल्म के प्रति उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: