- जिला अस्पताल में पहुंचकर परिजनों ने किया रक्तदान

सीहोर। शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी मनीष दुबे का साढ़े तीन साल का मासूम एक हादसे में मृत हो गया था, उसकी याद में हर वर्ष रक्तदान करने का निर्णय परिजनों ने लिया है और इसको सार्थक करते हुए मंगलवार को शहर के जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में परिवार सहित अन्य ने करीब 10 यूनिट रक्तदान जरूरतमंदों के लिए प्रदान किया। इस संबंध में मासूम के पिता श्री दुबे ने बताया कि 2021 में उनके पुत्र का आकस्मिक निधन छत से गिरने के कारण हो गया था, उसकी याद में हर साल रक्तदान करने के साथ जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लेकर इस पुनीत रक्तदान शिविर का आयोजन है किया गया है । इस शिविर में बच्चे के परिजन और कई अन्य लोग शामिल हुए और उन्होंने रक्तदान किया। रक्तदान जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। यह उन लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है जिन्हें रक्ताधान की आवश्यकता होती है। यह रक्तदान शिविर एक सामाजिक पहल थी जो लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है और लोगों को एक दूसरे के लिए मदद करने के लिए प्रेरित करती है। बच्चे के पिता ने बताया कि अगले वर्ष इस कार्यक्रम में और अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा साथ ही रक्तदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें