मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक गृह में पल रही एक नन्हीं बालिका अब दुबई में रहेगी। 9 महीने की इस बालिका को दुबई के एक दंपत्ति ने गोद लिया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा बच्ची को दंपत्ति के हाथों में गोद दिया गया। गोद देने के समय प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता श्री विरूपक्ष विक्रम सिंह भी उपस्थित थें। गोद लेने की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद बच्ची को उनके नए माता पिता को सौंपा गया है। विशिष्ट दत्तक गृह में यह अनाथ बच्ची पिछले 5 महीनों से रह रही थी। बच्ची को गोद लेते ही दंपत्ति अत्यंत ही खुश दिखें। जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी के सहायक निदेशक श्री आशीष अमन ने बताया कि दत्तक ग्रहण गृह का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी अनचाहे शिशु को मारे या फेंके नहीं बल्कि उन्हें दत्तक गृह को सौंप दें। इसके लिए ज़िले के हर एक प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पर पालना लगाया गया है। जब भी गोद लें तो कानूनी तौर पर दत्तक गृह से ही लें। दत्तक गृह में रह रहे सभी बच्चे बच्चियों के पालन पोषण का खर्च सरकार द्वारा ही किया जाता है। मौके पर दत्तक ग्रहण के कॉर्डिनेटर भावेश झा भी उपस्थित थें।
बुधवार, 21 मई 2025
मधुबनी : अनाथालय की बच्ची का लालन पालन दुबई में होगा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें