भोपाल : वो जो साथ खेले थे, आज बच्चों के साथ मिले – सालों बाद एक अनमोल मिलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 मई 2025

भोपाल : वो जो साथ खेले थे, आज बच्चों के साथ मिले – सालों बाद एक अनमोल मिलन

  • बुरहानपुर में महाले परिवार का हृदयस्पर्शी मिलन और परिवार दिवस का भव्य उत्सव

Gurav-samaj-bhopal
भोपाल, रिश्ते वक्त की दूरी को भी मात दे देते हैं, जब दिलों में अपनापन और यादों में बचपन की मस्ती बरकरार हो। बुरहानपुर के गायत्री नगर में महाले परिवार द्वारा आयोजित एक अनमोल पारिवारिक मिलन और परिवार दिवस का भव्य उत्सव इस बात का सजीव प्रमाण था। हरदा, इंदौर, खंडवा और अन्य शहरों से आए बचपन के साथी—रूपाली, पूजा, ज्योति, निकिता, आरती, हरिओम, देवेन, हेमंत, मनीषा और प्रशांत, भरत, अमित, मनोज,—अपने परिवारों और बच्चों के साथ सालों बाद एक छत के नीचे फिर से एकजुट हुए। आज बचपन की वो मासूम यादें फिर ताजा हो गईं, जो इन रिश्तों की नींव हैं।  


परिवार दिवस: एकता और खुशियों का उत्सव

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा हाल ही में मनाया गया परिवार दिवस, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी ने मिलकर रिश्तों की गर्माहट को सेलिब्रेट किया। परिवार दिवस ने हर दिल को जोड़ा, जहाँ बचपन की वो गलियाँ, खेल और शरारतें फिर से जीवंत हो उठीं। पुराने किस्सों ने हँसी के ठहाके लगाए, तो गुलाब जामुन, श्रीखंड, पानीपुरी और सेव जैसे पारंपरिक व्यंजनों ने स्वाद की मिठास को दोगुना किया। जोश भरा डांस इस उत्सव का दिल बना, जहाँ उम्र की कोई सीमा नहीं थी—बस बचपन का वो बेफिक्र अंदाज़ और दिलों का उत्साह था।  


बचपन की यादें, आज की खुशियाँ

पूजा ने भावुक होकर कहा, “परिवार दिवस ने हमें फिर से बचपन की उन सुबहों में ले गया, जहाँ न चिंता थी, न दूरी, बस वही मासूम हँसी और अपनापन था। हेमंत ने कहा कि यह आयोजन और परिवार दिवस हमें अपनों से जोड़ने का एक अनमोल मौका है। आज बचपन याद आ गया, और दिल फिर से उसी मस्ती में खो गया।


गुरव समाज को प्रेरणा, एक नई परंपरा

महाले परिवार की इस पहल ने गुरव समाज की एकता को और मजबूत किया, साथ ही रिश्तों को संजोने का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। यह आयोजन इस बात का सबूत है कि बचपन की यादें और रिश्तों की गहराई कभी फीकी नहीं पड़ती। तय हुआ कि यह मिलन और परिवार दिवस अब हर साल मनाया जाएगा, जो एक नई परंपरा की शुरुआत करेगा और आने वाली पीढ़ियों को रिश्तों की अहमियत सिखाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: