मुंबई : हेल्थकेयर हीरोज़ को मिला नया मंच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 29 मई 2025

मुंबई : हेल्थकेयर हीरोज़ को मिला नया मंच

  • हिफा में पहली बार डॉक्टरों के साथ नर्स, वार्ड बॉय और एम्बुलेंस ड्राइवर को भी किया गया सम्मानित

Health-care-heroes
मुंबई (अनिल बेदाग) : मुंबई के होटल सहारा स्टार में हिफा का एक ऐतिहासिक और भावनात्मक आयोजन हुआ, जहां पहली बार न केवल डॉक्टरों को, बल्कि नर्सों, वार्ड बॉय, एम्बुलेंस ड्राइवर और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी हेल्थकेयर में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह अनूठा विचार डॉ. बिस्वजीत मंडल का था, जिन्होंने महसूस किया कि हेल्थकेयर सिस्टम में डॉक्टरों के अलावा नर्स, वार्ड बॉय और एम्बुलेंस ड्राइवर की भूमिकाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान इन फ्रंटलाइन योद्धाओं ने साहस और समर्पण के साथ सेवा दी, जिनकी सराहना लंबे समय से नहीं हुई थी। इस भव्य समारोह में सभी स्तरों के हेल्थकेयर स्टाफ को न केवल पुरस्कार दिए गए, बल्कि उन्हें रैंप वॉक का मौका भी मिला, जो उनके आत्मविश्वास और सामाजिक पहचान को बढ़ाने वाला एक प्रतीकात्मक क्षण था। मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा थे, और सेलिब्रिटी अतिथियों में ‘आशिकी’ फेम अभिनेता राहुल रॉय और प्रसिद्ध फिटनेस गुरु मिक्की मेहता शामिल थे। नानावटी मैक्स अस्पताल के ट्रस्टी सचिन नानावटी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मिक्की मेहता ने कहा, “हेल्थकेयर स्टाफ को ऐसे मंच पर सम्मानित करना एक नेक और प्रेरणादायक कार्य है।” इस आयोजन की सफलता में पिंटू मंडल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में कैंसर, हृदय रोग और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए चर्चाएं भी हुईं।


उपस्थित प्रमुख डॉक्टरों में शामिल थे –

डॉ. राहुल बाजपेयी, डॉ. रमाकांत देशपांडे, डॉ. संतोष पांडे, डॉ. शंकर सावंत, डॉ. कुमुद पटेल, डॉ. प्रवीण खाले, डॉ. अली ईरानी ,डॉ वचन शेट्टी और डॉ. वैदेही तमन। बाहर से आए डॉक्टरों में डॉ. सत्यजीत बोस (दुर्गापुर) और डॉ. प्रकाश शेलवन (चेन्नई) प्रमुख थे। डॉ. बिस्वजीत मंडल ने कहा, “डॉक्टर मरीज़ों के पास थोड़े समय के लिए आते हैं, लेकिन नर्स, वार्ड बॉय और अन्य स्टाफ सबसे ज़्यादा समय उनके साथ बिताते हैं। इसलिए उनका सम्मान भी उतना ही ज़रूरी है।” कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध अभिनेत्री, एंकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एकता जैन ने किया। सेलिब्रिटी गेस्ट राहुल रॉय ने कई विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया। उनकी बहन ने मंच पर बताया कि कैसे ब्रेन स्ट्रोक के बाद डॉक्टरों ने राहुल को नई ज़िंदगी दी। वह अभी भी बोलने में थोड़ी कठिनाई महसूस करते हैं, लेकिन उनका जज़्बा और डॉक्टरों की मेहनत एक मिसाल है। कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें मियाम चैरिटेबल ट्रस्ट की नीतू जोशी, फ्लोरियन फाउंडेशन की अर्चना जैन, बीएमसी के राजू सकट, इक़बाल ममदानी, सी गार्डियन के सुनील कनोजिया,भगवान दादा ,अशोक कुर्मी ,भागरथी संस्था और प्रकाश गिडवानी शामिल थे। मेधा मांजरेकर ने अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर के लिए पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा, “वे एक फाइटर हैं। उन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी। मैं और मेरी बेटी सई ने उनकी देखभाल की।”

कोई टिप्पणी नहीं: