पटना : जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 19 मई 2025

पटना : जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उदय सिंह बोले - जन सुराज बिहार के जनता की पार्टी है, प्रशांत जी ने पिछले तीन साल में अथक प्रयास करके इस पूरी व्यवस्था को खड़ा किया है।

Jan-suraj-national-president
पटना (रजनीश के झा)। जन सुराज पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताया कि पार्टी की स्टेट कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से श्री उदय सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। उन्होंने कहा कि उदय सिंह के पार्टी में शामिल होने से जन सुराज अभियान को मजबूती मिलेगी। साथ ही उनका व्यक्तिगत बोझ भी थोड़ा कम होगा। अब पार्टी चलाने की जिम्मेदारी उदय सिंह और आरसीपी सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं पर होगी। वे खुद कल से जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से 120 दिवसीय "बिहार बदलाव यात्रा" पर निकलेंगे।


राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उदय सिंह बोले - जन सुराज बिहार के जनता की पार्टी है, प्रशांत जी ने पिछले तीन साल में अथक प्रयास करके इस पूरी व्यवस्था को खड़ा किया है

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी का गठन जनता की मांग पर हुआ है, इसलिए यह जनता की पार्टी है। हम बिहार की जनता के लिए विकास की नई सोच लेकर आए हैं। जन सुराज पार्टी बिहार की जनता को एक बेहतर राजनीतिक विकल्प देगी। उन्होंने जन सुराज अभियान और पार्टी की स्थापना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि आज जो पूरी व्यवस्था स्थापित हुई है, वह प्रशांत जी के पिछले तीन वर्षों के अथक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने अपनी सारी सुख-सुविधाओं को त्याग कर बिहार को बदलने का संकल्प लिया है। बिहार को बदलने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए उनका दृढ़ निश्चय और मेहनत आप सभी देख सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाने की कोशिश करूंगा।


PK ने नीतीश के गांव में एंट्री नहीं मिलने पर उठाए गंभीर सवाल- नीतीश कुमार इस सरकार को नहीं चला रहे हैं, कुछ दरबारी और अधिकारी बिहार का नुकसान कर रहे हैं

प्रशांत किशोर ने कल नालंदा के कल्याण बिगहा गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें प्रवेश नहीं करने देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल कल्याण बिगहा में पुलिस ने जो किया उससे उस बात को और बल मिला है जो हम कई दिनों से कहते आ रहे हैं कि बिहार में अफसरों का जंगल राज है। कल की घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी अपने किसी राजनीतिक विरोधी को राजनीतिक कार्यक्रम करने से नहीं रोका। अगर वे मुझे जाने देते तो सबको पता चल पाता कि नीतीश कुमार ने कल्याण बिगहा के लिए क्या विकास किया है लेकिन उनके कुछ दरबारियों और अफसरों ने हमें रोक दिया, जिससे नीतीश कुमार को ही नुकसान हुआ। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, आरसीपी सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामबली चंद्रवंशी, विधान परिषद सदस्य अफाक अहमद, उपाध्यक्ष वाई.वी. गिरि, ललनजी, पूर्व विधायक किशोर कुमार, के.डी. यादव, महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा, सरवर अली, नंद किशोर कुशवाहा, वरिष्ठ नेता एन.पी. मंडल, आर.के. मिश्रा सहित विभिन्न जिलों के पार्टी पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: