मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 23 मई 2025 को कुल 94 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले। ग्राम कोठिया, थाना भैरवस्थान,जिला मधुबनी निवासी विनोद कुमार झा के द्वारा आयुष्मान भारत योजना अन्तरगत इलाज से वंचित गरीब मरीज के सम्बन्ध में शिकायत किया गया। मधुबनी जिला निवासी नारायण पंडित के द्वारा पुत्रों के द्वारा भरण पोषण नहीं देने एवं अभद्र व्यवहार करने से संबंधित शिकायत किया। प्रखण्ड रहिका निवासी गीता देवी के द्वारा ग्राम पंचायत राज नाजीरपुर वार्ड नंबर-04 में दूसरे बार नल जल योजना से बोरिंग गाड़ने के बाद अग्रेत्तर कारवाई करने से संबंधित आवेदन दिया। मधुबनी जिला निवासी पूजा के द्वारा महिला एवं बाल विकास निगम के वन स्टॉप सेंटर के अन्तर्गत केन्द्र प्रशासक पद पर मेधा सूची जारी करने से संबंधित आवेदन दिया गया। ग्राम पछाडी, वार्ड न0-03, थाना-पंडौल, जिला मधुबनी के अरुण कुमार ठाकुर ने जबरन निजी जमीन पर रास्ता बनवाने से संबंधित शिकायत किया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, राजेश कुमार एवं अपर समाहर्ता, आपदा, संतोष कुमार उपस्थित थे।
शुक्रवार, 23 मई 2025

मधुबनी : जनता के दरबार में कलेक्टर ने सुनी समस्या, दिया निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें