सीहोर : कायस्थ समाज की प्रतिभाओं बुजुर्गों का किया सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 मई 2025

सीहोर : कायस्थ समाज की प्रतिभाओं बुजुर्गों का किया सम्मान

Kaysth-samaj-sehore
सीहोर। शहर के रुकमणी गार्डन में चित्रांश समाज और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सीहोर के तत्वाधान में जारी सात दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिवस संत उद्ववदास महाराज सहित कायस्थ महासभा के तत्वाधान में इतिहास में पहली बार 75 बसंत पार कर चुके बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इसके अलावा इसी दौरान मंच से दसवीं और बारहवीं में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महामंत्री अजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, संगठन मंत्री दिनेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना और शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य समाजजन मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहाकि जिला महासभा के द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारियों को बधाई।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कायस्थ महासभा के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि समाज के सहयोग से भव्य श्रीराम कथा का सात दिवसीय महोत्सव किया गया था। इस मौके पर पहली बार 75 वर्षीय बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का उद्देश्य उनकी मेहनत और सफलता को मान्यता देना है। इससे उनका उत्साहवर्धन होता है और वे आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं। सम्मान कार्यक्रम के दौरान श्रीमती उषा सक्सेना, रजनी श्रीवास्तव, नमिता श्रीवास्तव, अवनिश श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव और निर्मला सक्सेना सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: