पटना : ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया धमाका 'अहिरान', टीज़र हुआ आउट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 20 मई 2025

पटना : ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया धमाका 'अहिरान', टीज़र हुआ आउट

Khesari-lal-yadav
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया म्यूज़िकल धमाका लेकर आ रहे हैं। उनका नया गाना 'अहिरान'  का टीज़र सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। टीज़र को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और अब सभी को बेसब्री से गाने के रिलीज़ का इंतजार है। गाने को खेसारी लाल यादव और लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है। दोनों की जोड़ी पहले भी कई हिट गानों में साथ नजर आ चुकी है, और इस बार भी दर्शकों को धमाल मचाने की उम्मीद है। गाने में ग्लैमर और आकर्षण का तड़का लगाने के लिए आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह को फीचर किया गया है, जिनका जलवा टीज़र में साफ दिखाई देता है।


गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि 'अहिरान' सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि मनोरंजन का सुपर डोज है। खेसारीलाल यादव ने कहा, "आज भोजपुरी म्यूजिक का स्तर तेजी से ऊँचा उठ रहा है, और यह तभी संभव है जब दर्शक सकारात्मक और सांस्कृतिक गीतों को बढ़ावा दें।“ उन्होंने यह भी बताया कि शिल्पी राज, आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा और सभी कलाकारों ने अपने किरदार में जान डाल दी है। खेसारी ने कहा, "हमारी कोशिश रही है कि यह गाना न केवल कानों को अच्छा लगे, बल्कि दिल को भी छू जाए।" 


गाने के बोल लिखे हैं आशुतोष तिवारी ने, जबकि इसका संगीत तैयार किया है सुर म्यूजिक ने। गाने को कोरियोग्राफ किया है लक्की विश्वकर्मा ने, जिनका डांस स्टाइल युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है। वीडियो की एडिटिंग आनंद कुमार (संतु) द्वारा की गई है और डी आई का काम रोहित सिंह ने संभाला है। यह गाना आगामी भोजपुरी फिल्म 'अग्निपरीक्षा' का हिस्सा है, जिसकी कहानी और प्रस्तुति पहले से ही चर्चा में है। इस फिल्म के निर्माता हैं सुरेंद्र यादव, और निर्देशन कर रहे हैं अनुभवी निर्देशक लाल बाबू पंडित। फिल्म और गाने की टीम ने इसे एक बड़े स्तर पर तैयार किया है ताकि दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव मिल सके। इसके प्रचारक रंजन सिन्हा हैं। फिलहाल, 'अहिरान' का टीज़र सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूट्यूब पर इसके व्यूज़ लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खेसारी लाल यादव के प्रशंसकों को इस गाने से एक बार फिर धमाकेदार हिट की उम्मीद है। टीज़र देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह गाना भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: