मधुबनी : संभावित बाढ़ आपदा की तैयारियो को लेकर वर्चुअल माध्यम से डीएम ने किया बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 मई 2025

मधुबनी : संभावित बाढ़ आपदा की तैयारियो को लेकर वर्चुअल माध्यम से डीएम ने किया बैठक

  • वर्षापात की स्थिति, बाढ़ से संबंधित योजनाओं,तटबंधों की निगरानी, सड़को की मरम्मती,  चापाकल की मरम्मती, संकटग्रस्त समूहों की पहचान, आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर जीआर सूची का अपडेशन, भेंट की सफाई आदि का किया समीक्षा।

Madhubani-dm-flood-meeting
मधुबनी :21 मई  (रजनीश कुमार झा)। जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बाढ़ पूर्व की तैयारियों एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे त्वरित रूप से निपटने को लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं जिला स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ की स्थिति में उससे निपटने को लेकर  तैयारियो को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे। उन्होंने आपदा संपूर्ति पोर्टल पर सभी प्रकार के डाटा को अविलम्ब अपडेट करने का निर्देश दिया ताकि आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर ससमय राहत पहुचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही तय कर करवाई भी की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी  आवश्यकता का आकलन करते हुए निजी नावों के लिए एकरारनामा कर ले,साथ ही उपलब्ध सरकारी नाव का भी भौतिक सत्यापन कर क्षतिग्रस्त नाव की मरम्मती ससमय कर ले। उन्होंने स्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के साथ साथ अस्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के समीक्षा के क्रम में कहा कि  बाढ़ आश्रय स्थल में पेय जल,शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं का भौतिक सत्यापन कर ले। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत कार्य से जुड़ी आवश्यक दवाइयों का समय से स्टॉक में रखे। इनमे सभी जीवन रक्षक दवा, एन्टी स्नैक,हेलोजन की गोलियां , ब्लीचिंग पाउडर आदि भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हों यह हरहाल में सुनिश्चित करले।


उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, मधुबनी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा चापाकलों की मरम्मति एवं नए लगाए जाने वाले चापाकलों के लिए भी तैयारी करने का निदेश दिया। उन्होंने इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसकी सतत मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों सहित बाढ़ प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने क्षेत्राधीन बांधो का लगातार निरीक्षण करते रहे। यदि किसी स्थान पर उन्हें बांध की वर्तमान संरचना में कोई त्रुटि दिखाई दे तो अविलंब संबधित अभियंता से समन्वय कर उसका त्वरित समाधान कर ले। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे  प्रत्येक बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे,इसलिये सभी संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी ससमय समाहरणालय वीसी कक्ष में बैठक में उपस्थित रहेंगे,वही सभी एसडीओ,सीओ, सभी तकनीकी विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारवाई भी की जाएगी। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता,राजेश कुमार,अपर समाहर्ता आपदा, संतोष कुमार,सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार,प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा  परिमल कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,ललन चौधरी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अभियंता व पदाधिकारी आदि  उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: