- पुलिस मुठभेंड़ में चोरी करने वाले तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली, बाकी ने किया सरेंडर
- खुलासे के लिए लगीं थी पुलिस की 11 टीमें, खंगाले गए 140 सीसीटीवी
बता दें, रविवार को वाराणसी के तुलसीघाट पर स्थित महंत आवास से रविवार को दिन में 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच चोरी हुई थी। वे उस समय दिल्ली में थे। सोमवार को जब वे लौटे तो चोरी की जानकारी मिली। उनके पीआरओ अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने 11 टीमों का गठन किया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीसीपी गौरव बंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने मौके पर पहुंचकर जांच की निगरानी की। पुलिस अब बदमाशों के आपराधिक इतिहास और उनके अन्य संपर्कों की भी पड़ताल कर रही है। घटना के बाद भेलूपुर पुलिस ने महंत के घर काम करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया था। महंत आवास और उसके आसपास लगे करीब 140 सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने खंगाले थे। पुलिस के मुताबिक, महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे। जल्द ही चोरी का खुलासा करने की बात कही गई थी। घटना में वर्तमान और पुराने नौकरों के ही शामिल होने की आशंका जताई गई थी। महंत आवास परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन लोग झोले के साथ जाते दिखे थे। पुलिस का कहना था कि झोले में गहने और नकदी रख कर ले जाए गए थे। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले गए। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा था कि गहने और नकदी की शत-प्रतिशत बरामदगी की जाएगी। आरोपी किसी भी सूरत में बचने नहीं पाएंगे। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चोरी गए सभी सामान बरामद
डीसीपी गौरव बंसवाल के मुताबिक, घटना में शामिल छःबदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन को गोली लगी और तीन आरोपियों ने पुलिस को आत्मसमर्पण किया था. इनके पास से चोरी के सभी गहने बरामद हुए है. इसके अलावा 1 लाख 50 हजार कैश की भी बरामदगी हुई है. चोरी हुए सामान में सोने की सात चूड़ियां, सोने के दो कड़े, हीरे की नेकलेस, हीरे के पांच ब्रेसलेट, पन्ना एवं माणिक से बने आभूषण, कान की बाली, हीरे की दो चूड़ी, पन्ना निर्मित नेकलेस, ईयर रिंग्स, अंगूठी, नेकलेस, माणिक सेट, सोना निर्मित नेकलेस समेत कुल 23 कीमती गहने और तीन लाख रुपये नकद शामिल थे। चोरों ने घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी के बाद दरवाजे को फिर से बंद करने की कोशिश की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें