मधुबनी (रजनीश के झा)। नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के तहत वार्ड पाषर्ड के पद का दिनांक 28 जून को होगा मतदान। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कल 28 मई को होगा सूचना का प्रकाशन। मतदान का समय 07:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 अपराहन तक रहेगा। अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही संबंधित वार्ड (प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र) में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गया है, जो मतगणना के पश्चात् विधिवत रूप से परिणाम घोषण होने तक लागू रहेगा। नगर निगम, मधुबनी के वार्ड संख्या-34, नगर परिषद, झंझारपुर के वार्ड संख्या-05 एवं नगर पंचायत, बेनीपट्टी के वार्ड संख्या-02 के वार्ड पाषर्ड के पद का निर्वाचन होना है। अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम निम्नवत है। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र-11 में सूचना का प्रकाशन की तिथि 28 मई नमांकन प्राप्त करने की तिथि 28 मई से 05 जून तक (पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) संवीक्षा की तिथि 06 जून से 09 जून तक अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 10 जून से 12 जून तक (पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात् अतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीत आवंटन की तिथि 13 जून मतदान की तिथि 28 जून मतदान का समय 07:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 अपराहन तक मतगणना की तिथि 30 जून (प्रातः 08: बजे से) अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही संबंधित वार्ड (प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र) में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गया है, जो मतगणना के पश्चात् विधिवत रूप से परिणाम घोषण होने तक लागू रहेगा।
मंगलवार, 27 मई 2025

मधुबनी : नगरपालिका उप निर्वाचन की घोषणा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें