वाराणसी : प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर डीएम सख्त, अपात्रों से होगी वसूली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 मई 2025

वाराणसी : प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर डीएम सख्त, अपात्रों से होगी वसूली

  • डूडा की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश, अपात्रों पर होगी वसूली की कार्रवाई
  • सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और पात्रता सुनिश्चित करने में पारदर्शिता बरती जाए

Pm-awas-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर विशेष चर्चा हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों की जांच में तेजी लाई जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को समय से आवास का लाभ मिल सके। डीएम ने कहा कि भारत सरकार के यूनिफाइड वेब पोर्टल पर बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच में ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि वे लेखपालों के माध्यम से सभी आवेदनकर्ताओं के भूलेख व आय प्रमाणपत्र की गहन जांच कराएं। उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान लेखपाल सभी भूलेखों और आय प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच करें, जिससे केवल पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और पात्रता सुनिश्चित करने में पारदर्शिता बरती जाए।


643 लाभार्थियों ने नहीं कराया निर्माण, अब होगी वसूली

बैठक में जब यह जानकारी सामने आई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण के तहत चयनित 643 लाभार्थियों ने अब तक आवास का निर्माण ही नहीं कराया है, तो जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे सभी लाभार्थियों की सूची तैयार की जाए और उनसे आर्थिक वसूली की कार्रवाई शुरू की जाए। डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने डूडा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लाभार्थी बिना उचित कारण के आवास निर्माण में असफल रहे हैं, उनसे तत्काल रिकवरी की प्रक्रिया शुरू करें।


अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समीक्षा बैठक में मौजूद सभी जोनल अधिकारियों से क्षेत्रवार रिपोर्ट मांगी और निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की प्राथमिकता में है, और इसमें तेजी लाना आवश्यक है। बैठक में अपर नगर आयुक्त संगम लाल, एसडीएम सदर, डूडा के परियोजना अधिकारी श्रीमती निधि बाजपेयी, सीएलटीसी विवेक सिंह चौहान सहित सभी जोनल अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को निर्देशित किया गया कि आगामी एक सप्ताह में लंबित मामलों की स्थिति स्पष्ट करें और कार्यों में गति लाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: