पटना : सुपरस्टार रितेश पांडेय का देशभक्ति गीत "भारत मां तुझे सलाम" हुआ रिलीज, ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 मई 2025

पटना : सुपरस्टार रितेश पांडेय का देशभक्ति गीत "भारत मां तुझे सलाम" हुआ रिलीज, ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित

Ritesh-bhojpuri-song
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और लोकप्रिय गायक रितेश पांडेय का दमदार देशभक्ति गीत "भारत मां तुझे सलाम" हाल ही में रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ और रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह गाना भारत के वीर सैनिकों के शौर्य को सलाम करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को समर्पित है। गाने को लेकर सुपरस्टार रितेश पांडेय ने कहा,"भारत मां तुझे सलाम" मेरे दिल के बेहद करीब है। यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि है, जो दिन-रात देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। जब मैंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में सुना, तो मन में आया कि कुछ ऐसा बनना चाहिए, जो देश के हर नागरिक के दिल में गर्व और सम्मान की भावना भर दे। यही सोचकर हमने यह गीत तैयार किया। मुझे खुशी है कि दर्शक इसे दिल से अपना रहे हैं।"


देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस गाने में रितेश पांडेय की भावुक गायकी और गहरे बोल श्रोताओं के दिलों को छू रहे हैं। गाने के गीतकार मुन्ना मोहित ने दिल से लिखे शब्दों में देशप्रेम को उकेरा है, वहीं धर्मेन्द्र चंचल ने अपने संगीत से इसमें और जोश भर दिया है। इस गाने का निर्देशन आशीष यादव ने किया है, जिन्होंने वीडियो के माध्यम से सैनिकों के त्याग, पराक्रम और जज़्बे को बेहतरीन तरीके से दर्शाया है। एडिटिंग मनीष दिया द्वारा की गई है, जिससे वीडियो को एक प्रोफेशनल और भावनात्मक लुक मिला है। इस प्रोजेक्ट को PRO रंजन सिन्हा द्वारा प्रचारित किया गया है, जबकि डिजिटल प्रमोशन की जिम्मेदारी मुकेश शर्मा और ऋषु पांडेय ने संभाली है। गाने का प्रबंधन लोकधुन द्वारा किया गया है। "भारत मां तुझे सलाम" न केवल एक म्यूजिक वीडियो है, बल्कि यह देश के जवानों को सम्मान और प्रेरणा देने वाला एक सशक्त संदेश भी है। रितेश पांडेय की भावपूर्ण प्रस्तुति, गीत-संगीत और वीडियो की गुणवत्ता ने इसे भोजपुरी दर्शकों के लिए एक यादगार देशभक्ति गीत बना दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: