- सौराठ महोत्सव 2025 के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने किया बैठक
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जाए । उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम का विस्तृत प्रचार-प्रसार पारंपरिक एवं डिजिटल माध्यमों से करे ताकि अधिकाधिक लोग महोत्सव से जुड़ सकें। इसके अतिरिक्त बैठक में कलाकारों का चयन, आमंत्रण पत्र निर्गमन, कार्यक्रम की रूपरेखा तय करना, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, एवं मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने महोत्सव स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, जलापूर्ति, शौचालय की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, एवं स्वच्छता अभियान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ताकि सौराठ महोत्सव को एक स्मरणीय एवं गरिमामयी आयोजन बनाया जा सके।- उक्त बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी मो0जावेदआलम,एसडीओ सदर चंदन झा,प्रभारी पदाधिकारी कला एवं संस्कृति,हेमंत कुमार,बीडीओ रहिका,सीओ रहिका,शेखर चंद्र मिश्रा, शंभु नाथ झा,मुखिया ग्राम पंचायत सौराठ आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें