- शहर के नागरिकों को जलभराव से राहत दिलाने और बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने में मदद करेगा-नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर
उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहाकि शहर में नियमित रूप से साफ-सफाई का क्रम जारी है। बारिश से पहले नगर के सभी नाले और छोटी-बड़ी नालियों की सफाई कराई जाए, जिससे बारिश में पानी उफान आकर सामने सड़कों या नागरिकों के घरों के सामने जमा न हो। वहीं अधिकारियों ने नगर के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग घरों से निकले हुए कचरे को नाले और नालियों में न फेंके। आप के द्वारा फेंके गए कचरे से नाले और नालियां चोक हो जाती हैं। इस मौके पर वार्ड पार्षद मायादेवी कसौटिया ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि शहर को सुंदर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, कमलेश राठौर, नरेन्द्र राजपूत के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें