- सीहोर बाइज ने सीहोर गर्ल्स को 1-0 से हराया

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर आगामी दिनों पर होने वाली जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। वहीं शुक्रवार की शाम को हुए एक रोमांचक मैच में सीहोर बाइज ने सीहोर गर्ल्स को 1-0 से हराया। इस मुकाबले में सीहोर बाइज की ओर से प्रतीक ने गोल किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि शहर के चर्च मैदान पर 85 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शुक्रवार की शाम को सीहोर बाइज की टीम ने जीत हासिल की। वहीं शिविर के दौरान यहां पर आगामी दिनों में होने वाली बेबी लीग प्रतियोगिता की सफलता के लिए समिति का गठन किया गया है। इसमें सीनियर खिलाड़ी आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा, कमलेश अग्रवाल, विपिन पवार, मनोज अहिरवार सहित अन्य को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीम शामिल की गई है। इसमें करीब 150 से अधिक 8 साल से 14 साल के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता को आठ से 10 साल के अलावा 10 से 14 साल के ग्रुप बनाकर खिलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें