सीहोर : नकली खाद कीटनाशक विक्रेताओं पर कृषि विभाग करें सख्त कार्रवाई : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 मई 2025

सीहोर : नकली खाद कीटनाशक विक्रेताओं पर कृषि विभाग करें सख्त कार्रवाई : विधायक राय

  • किसानों के कल्याण के लिए विधायक सुदेश राय ने दिखाई दल को हरी झंडी, खंडवा गांव से हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान का भव्य शुभारंभ

Sehore-mla
सीहोर। किसानों के साथ धोखेबाजी करने वाले नकली खाद कीटनाशक के विक्रेता खेती किसानी को खरनाक नुकसान पहुंचा रहे है। ऐसे दुकानदारों पर कृषि विभाग को सख्त कार्रवाई करना चाहिए। गुरुवार को ग्राम खंडवा में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा 15 दिवसीय विकसित कृषि संकल्प अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुदेश राय ने किसानों की शिकायत के बाद काफी आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों और खेती किसानी सहित धरती माता को आघात पहुंचाने वाले नकली खाद बीज कीटनाशक विक्रेताओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक राय ने कहा कि किसानों को भी इस तरह के दुकानदारों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजना से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया। किसान हितेषी विधायक सुदेश राय ने जिला स्तरीय 15 दिवसीय विकसित संकल्प अभियान से जुड़े दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने ग्राम खंडवा के छात्र-छात्राओं से भी चर्चा कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया और वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक के के पांडे और क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ग्रामीण जनों के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय का फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया गया।


किसानों को भी जागरूक होने की है जरूर

ग्रामीण जनों को विधायक सुदेश राय ने संबोधित करते हुए कहा कि नकली खाद बीज कीटनाशक दवाओं से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्नत कृषि और फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के वैज्ञानिकों की सलाह परामर्श लेना भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव में आकर किसानों को नकली खाद बीज कीटनाशक बेचकर चला जाता है जिससे कई बार फसले बर्बाद हो जाती हैं किसानों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। 


 किसानों के साथ खड़ी हुई है भाजपा 

विधायक सुदेश राय ने कहा कि किसानों के साथ हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूरी भारतीय जनता पार्टी हर सुख दुख में साथ खड़ी हुई है। विधायक सुदेश राय ने कहा कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा पशुपालकों और किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ किसानों को दिया भी जा रहा है किसानों को रबी और खरीफ फसल के साथ ही औषधि फल फूल सब्जियों की खेती भी करना चाहिए जिससे कि नगदी आर्थिक लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत विशेषज्ञ का दल किसानों तक पहुंचेगा और उन्नत प्रगतिशील कृषि की जानकारी देगा।


खेत की मिट्टी की जांच कराए 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक के के पांडे ने कहा कि किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच और पोषक तत्वों की कमी को पूरा करें। विकसित कृषि संकल्प अभियान जिले में आगामी 12 जून तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: