- किसानों के कल्याण के लिए विधायक सुदेश राय ने दिखाई दल को हरी झंडी, खंडवा गांव से हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान का भव्य शुभारंभ
किसानों को भी जागरूक होने की है जरूर
ग्रामीण जनों को विधायक सुदेश राय ने संबोधित करते हुए कहा कि नकली खाद बीज कीटनाशक दवाओं से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्नत कृषि और फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के वैज्ञानिकों की सलाह परामर्श लेना भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव में आकर किसानों को नकली खाद बीज कीटनाशक बेचकर चला जाता है जिससे कई बार फसले बर्बाद हो जाती हैं किसानों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।
किसानों के साथ खड़ी हुई है भाजपा
विधायक सुदेश राय ने कहा कि किसानों के साथ हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूरी भारतीय जनता पार्टी हर सुख दुख में साथ खड़ी हुई है। विधायक सुदेश राय ने कहा कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा पशुपालकों और किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ किसानों को दिया भी जा रहा है किसानों को रबी और खरीफ फसल के साथ ही औषधि फल फूल सब्जियों की खेती भी करना चाहिए जिससे कि नगदी आर्थिक लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत विशेषज्ञ का दल किसानों तक पहुंचेगा और उन्नत प्रगतिशील कृषि की जानकारी देगा।
खेत की मिट्टी की जांच कराए
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक के के पांडे ने कहा कि किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच और पोषक तत्वों की कमी को पूरा करें। विकसित कृषि संकल्प अभियान जिले में आगामी 12 जून तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें