सीहोर : गुरूजी बोले हम पढ़ाने को तैयार है आदेश हो गए है पर डीईओ नहीं कर रहे है पदस्थापना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 20 मई 2025

सीहोर : गुरूजी बोले हम पढ़ाने को तैयार है आदेश हो गए है पर डीईओ नहीं कर रहे है पदस्थापना

  • लाइन में लगे गुरूजी,संविदा शिक्षक वर्गं तीन के शिक्षकों ने कलेक्टर को सुनाया दुखड़ा

Sehore-teacher
सीहोर। जनसुनवाई की लम्बे लाईन में मंगलवार को गुरूजी भी लगे दिखाई दिए। मध्य प्रदेश पंचायत संविदा शाला शिक्षक नियम 2005 के अधीन गुरूजी के रूप में पदस्थ किए गए शिक्षकों ने कलेक्टर को अपना दुखड़ा सुनाया। उन्होने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है कई स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे है, न्यायालय के आदेश हो चुके है, जिलाधीश ने भी पत्र जारी कर दिया है फिर भी डीईओ साहब हमारी किसी भी स्कूल में पदस्थापना नहीं कर रहे है, जबकी हम सभी तरह के टेस्ट पास कर चुके है कई बार आवेदन कर दिए है पर डीईओ साहब हमें सरकारी शिक्षक मानने को तैयार ही नहीं है। गुरूजियों ने कहा कि हमारा वेतन मात्र पांच हजार रूपये माह तय किया गया है जिस कारण हमारे द्वारा निकटम स्कूल में पदस्थापना की मांग की गई है। संविदा शिक्षक वर्गं 03 के गुरूजी अनुदेशक जगदीश दुबे ने कहा कि डीईओ कलेक्टर और माननीय सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के आदेश भी मानने को तैयार नहीं है। जिस के कारण जिले के आधा दर्जन गुुरूजी हताश हो गए है। हम दो माह से डीईओ और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहे है पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। भेरुँदा निवासी शिक्षक रमेश पॅवार इछावर के सुरेश परमार और देवनारायण मकरैया सीहेार के बद्रीप्रसाद वर्मा और जगदीश दुबे अहमदपुर के बादामसिंह चौहान ने शीघ्र ही निकटम स्कूल में पदस्थापना कराए जाने की मांग कलेक्टर से की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: