इधर अभिनेत्री तमन्नाह को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने और कर्नाटक रक्षण वेदिके संगठन के विरोध के बीच कर्नाटक के वाणिज्य, उधोग व आधारभूत संरचना विकास विभाग के मंत्री एम बी पाटिल ने सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि तमन्नाह को मैसूर सैंडल साबुन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के पीछे उनकी देश भर में प्रसिद्धि, युवा वर्ग व सोशल मीडिया में लोकप्रियता के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी उनका योगदान है। पाटिल ने तमन्नाह को दो साल के अनुबंध के लिए 6.2करोड़ रुपये दिए जाने की बात स्वीकार की I उधोग मंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर केएसडीएल के व्यापार को वर्ष 2028 तक 5000 करोड़ तक बढ़ाने के लक्ष्य की बात कही है I मंत्री ने कंपनी के उत्पाद को राज्य से आगे अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने के लिए बहुआयामी रणनीतियों के तहत कार्यप्रणाली और सोच में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की जरुरत पर बल दिया। दूसरी तरफ एक सामाजिक कार्यकर्ता मारिलिंगगौड़ा पाटिल ने भी मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया से इस विषय में शिकायत की है। हालांकि, सरकार का कहना है कि तमन्नाह को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला पूरी तरह से व्यावसायिक फैसला है और यह किसी की क्षेत्रीय पहचान पर आधारित नहीं है। मंत्री पाटिल ने दावा किया कि इस पद के लिए जिन अन्य शख्सियतों के नाम पर विचार किया गया था, उनमें कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाली मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना और कियारा आडवाणी शामिल थीं। उधर कर्नाटक रक्षण वेदिके अपने विरोध की नीति पर चलते हुए तमन्नाह के साथ हुए अनुबंध को तत्काल प्रभाव से रद्ध करने और किसी कन्नड़ अभिनेत्री को मैसूर सैंडल साबुन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की बात पर अडिग है।
बेंगलुरु, 24 मई (विजय सिंह)। विगत दिनों कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारतीय स्टेट बैंक की एक अधिकारी और बैंक ग्राहक के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर उपजा विवाद अभी ठीक से थमा भी नहीं था, कि इसी बीच बेंगलुरू के राजाजी नगर के निकट औधोगिक क्षेत्र में स्थित मशहूर मैसूर चंदन(सैंडल)साबुन निर्माता कंपनी द्वारा फिल्म अभिनेत्री तमन्नाह भाटिया को अपने साबुन उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर बनाना कंपनी के लिए कन्नड़ कार्यकर्ताओं के विरोध की वजह बन गई I बाहुबली और दूसरी तमाम फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए दक्षिण भारतीय राज्यों में एक लोकप्रिय अभिनेत्री, तमन्नाह को "कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड" (केएसडीएल) के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है I कंपनी का मानना है कि तमन्ना के कंपनी के साथ जुड़ने से उनके लोकप्रिय उत्पाद मैसूर सैंडल साबुन, जो अपनी सुगंध और उत्कृष्टता के लिए काफी प्रसिद्ध है, अब संपूर्ण भारत में नए ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने में सफल होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें