बेंगलुरु : गैर कन्नड़ तमन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल साबुन का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर कर्नाटक रक्षण वेदिके नाराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 मई 2025

बेंगलुरु : गैर कन्नड़ तमन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल साबुन का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर कर्नाटक रक्षण वेदिके नाराज

Tamanna-bhatia
बेंगलुरु, 24 मई (विजय सिंह)। विगत दिनों कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारतीय स्टेट बैंक की एक अधिकारी और बैंक ग्राहक के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर उपजा विवाद अभी ठीक से थमा भी नहीं था, कि इसी बीच बेंगलुरू के राजाजी नगर के निकट औधोगिक क्षेत्र में स्थित मशहूर  मैसूर चंदन(सैंडल)साबुन निर्माता कंपनी द्वारा फिल्म अभिनेत्री तमन्नाह भाटिया को अपने साबुन उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर बनाना कंपनी के लिए कन्नड़ कार्यकर्ताओं के विरोध की वजह बन गई I बाहुबली और दूसरी तमाम फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए दक्षिण भारतीय राज्यों में एक लोकप्रिय अभिनेत्री, तमन्नाह  को "कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड" (केएसडीएल) के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है I कंपनी का मानना है कि तमन्ना के कंपनी के साथ जुड़ने से उनके लोकप्रिय उत्पाद मैसूर सैंडल साबुन, जो अपनी सुगंध और उत्कृष्टता के लिए काफी प्रसिद्ध है, अब संपूर्ण भारत में नए ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने में सफल होगी।


Tamanna-bhatia
मैसूर सैंडल सोप निर्माता के लीड विज्ञापन चेहरे के रूप में तमन्नाह के साथ कंपनी को अपने विपणन रणनीति को मजबूत करने के लिए कदम आगे बढ़ाने से पहले ही कंपनी को कन्नड़ भाषा कार्यकर्ताओं के  विरोध का सामना करना पड़ रहा हैI कन्नड़ भाषा के समर्थक कार्यकर्ताओं का विरोध 'ओडेला-2' और 'वीवन - फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में, सिद्धार्थ  मल्होत्रा ​​के साथ मुख्य भूमिकाओं में शीघ्र सिनेमा के पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली एक गैर-कन्नड़ अभिनेत्री को राज्य के अद्वितीय उत्पाद के विज्ञापन के लिए चुने जाने को लेकर है I तमन्नाह को मैसूर सैंडल साबुन का एंबेसडर बनाए जाने का प्रत्यक्ष मुखर विरोध कर रहे कन्नड़ संगठन "कर्नाटक रक्षण वेदिके" का कहना है कि कर्नाटक साबुन कंपनी और उसके अग्रदूत उत्पाद मैसूर सैंडल साबुन से कन्नड़ राज्य वासियों का सदियों से भावनात्मक लगाव रहा है और सर्वोच्च उपभोक्ता होने के साथ ही कन्नड़ भाषियों के लिए यह साबुन उनकी संस्कृति का प्रतीक भी है, ऐसे में किसी बॉलिवुड अभिनेत्री को ब्रांड का प्रतीक बनाना कन्नड़ भाषियों की भावना को आहत करने के साथ ही उनकी काबिलियत और प्रतिभा का अपमान भी हैI संगठन ने तमन्नाह को राज्य सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण सदियों पुरानी कंपनी और उसके सबसे ज्यादा प्रचलित उत्पाद का मुखड़ा बनाने के एवज में 6.2 करोड़ रुपये भुगतान कर दो वर्षों के लिए अनुबंध करने पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा है कि यह राज्य वासियों की  मेहनत के टैक्स के पैसों की खुली बर्बादी के साथ गैर जिम्मेदाराना, अनैतिक और कन्नड़ भाषियों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ का सबसे शर्मनाक उदाहरण है I वेदिके ने अपने बयान में कहा कि इतने रुपयों से राज्य में शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार और मूलभूत सुविधाओं में खर्च कर स्थानीय वासियों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता थाI हम अपने पाठकों को बता दें कि मैसूर सैंडल साबुन निर्माता कंपनी की शुरुआत आज से 109 वर्ष पूर्व मैसूर के तत्कालीन महाराज नलवाडी कृष्णराज वाडियार द्वारा 1916 में की गई थीI  1980 में कर्नाटक राज्य के एकीकरण के पश्चात यह कंपनी कर्नाटक सरकार के अधिकार क्षेत्र में आ गई और तब से राज्य सरकार मैसूर सैंडल का अधिग्रहण कर कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के अधीन संचालन करती आ रही है।


इधर अभिनेत्री तमन्नाह को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने और कर्नाटक रक्षण वेदिके संगठन के विरोध के बीच कर्नाटक के वाणिज्य, उधोग व आधारभूत संरचना विकास विभाग के मंत्री एम बी पाटिल ने सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि तमन्नाह को मैसूर सैंडल साबुन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के पीछे उनकी देश भर में प्रसिद्धि, युवा वर्ग व सोशल मीडिया में लोकप्रियता के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी उनका योगदान है। पाटिल ने तमन्नाह को दो साल के अनुबंध के लिए 6.2करोड़ रुपये दिए जाने की बात स्वीकार की I उधोग मंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर केएसडीएल के व्यापार को वर्ष 2028 तक 5000 करोड़ तक बढ़ाने के लक्ष्य की बात कही है I मंत्री ने कंपनी के उत्पाद को राज्य से आगे अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने के लिए बहुआयामी रणनीतियों के तहत कार्यप्रणाली और सोच में  महत्वपूर्ण बदलाव लाने की जरुरत पर बल दिया। दूसरी तरफ एक सामाजिक कार्यकर्ता मारिलिंगगौड़ा पाटिल ने भी मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया से इस विषय  में शिकायत की है। हालांकि, सरकार का कहना है कि तमन्नाह को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला पूरी तरह से व्यावसायिक फैसला है और यह किसी की क्षेत्रीय पहचान पर आधारित नहीं है। मंत्री पाटिल ने दावा किया कि इस पद के लिए जिन अन्य शख्सियतों के नाम पर विचार किया गया था, उनमें कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाली मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना और कियारा आडवाणी शामिल थीं। उधर कर्नाटक रक्षण वेदिके अपने विरोध की नीति पर चलते  हुए तमन्नाह के साथ हुए अनुबंध को तत्काल प्रभाव से रद्ध करने और किसी कन्नड़ अभिनेत्री को मैसूर सैंडल साबुन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की बात पर अडिग है।

कोई टिप्पणी नहीं: