पटना : धमाकेदार ट्रेलर के साथ सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म 'गॉड फादर' रिलीज को तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 12 मई 2025

पटना : धमाकेदार ट्रेलर के साथ सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म 'गॉड फादर' रिलीज को तैयार

  • पराग पाटिल और यामिनी सिंह संग केमिस्ट्री बेमिसाल

Khesari-lal-yadav
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गॉड फादर’ का ट्रेलर आज भव्य रूप से रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फिल्म में खेसारीलाल यादव जबरदस्त एक्शन, दमदार संवाद और आधुनिक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को एक बार फिर उनका दीवाना बना देगा। फिल्म की नायिका यामिनी सिंह हैं, जिनके साथ खेसारीलाल यादव की केमिस्ट्री बेहद प्रभावशाली और मनमोहक दिख रही है। दोनों की जोड़ी पहले भी दर्शकों को पसंद आई है, लेकिन इस फिल्म में इनकी रोमांटिक और इमोशनल कैमिस्ट्री का अंदाज कुछ अलग ही है। ट्रेलर में यामिनी सिंह के किरदार को भी खास तवज्जो दी गई है, जो फिल्म में एक मजबूत महिला के रूप में उभरती नजर आती हैं।


‘गॉड फादर’ का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है, जो इस फिल्म को सामाजिक मुद्दों के साथ एक आधुनिक और सशक्त ट्रीटमेंट देते हैं। फिल्म की कहानी लेखक प्राण नाथ ने तैयार की है और यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों, समाज की जटिलताओं और एक आम आदमी के असाधारण संघर्ष को बखूबी दर्शाती है। फिल्म तकनीशियन फिल्म फैक्टरी के बैनर तले बनी है और इसके निर्माता हैं पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह और सुबोध सेठ। प्रस्तुति रत्नाकर कुमार और खेसारीलाल यादव की है। फिल्म के सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं और कार्यकारी निर्माता रिज़वान हैं। फिल्म में संगीत कृष्णा बेदर्दी का है, जिन्होंने बेहतरीन संगीत निर्देशन के साथ-साथ गीत भी लिखे हैं। डीओपी आर.आर. प्रिंस, संपादन प्रवीण एस राय द्वारा किया गया है, जबकि कोरियोग्राफी कनु मुखर्जी और सोनू प्रीतम ने की है। फिल्म के एक्शन दृश्य फाइट मास्टर मलेश के निर्देशन में तैयार किए गए हैं, जो ट्रेलर में दमदार दिखते हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। ‘गॉड फादर’ का ट्रेलर टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे. नीलम, निशा तिवारी और सुबोध सेठ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म निश्चित रूप से खेसारीलाल यादव के करियर की एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है। अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म की रिलीज़ डेट का इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं: