जमशेदपुर : “वॉटर ऑन व्हील्स” — निःशुल्क ठंडे जल वितरण की नई पहल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 8 मई 2025

जमशेदपुर : “वॉटर ऑन व्हील्स” — निःशुल्क ठंडे जल वितरण की नई पहल

Jamshedpur-rotary
जमशेदपुर (रजनीश के झा)। गर्मियों की तीव्र लहर को देखते हुए और जनकल्याण की भावना के तहत, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर नेक्स्टजेन ने अपनी नवीनतम सामुदायिक सेवा परियोजना “वॉटर ऑन व्हील्स” की शुरुआत की है। इस परियोजना का उद्देश्य शहरवासियों को भीषण गर्मी के दौरान निःशुल्क ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है। एक विशेष रूप से सुसज्जित वैन प्रतिदिन 10 से 12 जार में लगभग 250 से 300 लीटर ठंडा जल लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में जाएगी, जिनमें बाज़ार क्षेत्र, स्कूलों के पास, अस्पतालों के निकट और वंचित समुदाय प्रमुख रूप से शामिल हैं।इस परियोजना का शुभारंभ डीडीसी अनिकेत सचान और एजी निकिता मेहता द्वारा किया गया। यह सेवा पूरी तरह से रोटरी परिवार और शुभचिंतकों द्वारा किए गए उदार दान पर आधारित है। यह रोटरी के जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर केंद्रित प्रयासों की एक सशक्त अभिव्यक्ति है। अगर किसी को भी इस सेवा में दान देना हो तो 8340699393   पर संपर्क कर सकते हैं। “वॉटर ऑन व्हील्स” मानसून की शुरुआत तक संचालित की जाएगी ताकि इस गर्मी में अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। इस कार्यक्रम में रोटेरियन अनीमेश छापोलिया, कौशिक चौधरी, निकुंज अग्रवाल एवं विशाल दास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं: