- नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने किया नाम पाटिका का लोकार्पण, मांझी केवट आदिवासी मछुआ समाज ने मनाई निषाद राज जयंती
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने कहा कि काफी समय से मांझी निषाद केवट समाज शहर में किसी प्रमुख चौराहा का नामकरण महाराज निशाद राज के नाम किया जाए। आज नगर पालिका ने उनकी मांग को पूरा किया है अब पुराना बस स्टेंड निषाद राज चौक से नाम से जाना पहचाना जाएगा। उन्होने कहा कि नगर पालिका शहर में सभी वर्गो समाजों का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करा रही है निषाद राज चौराहा के लिए मांझी केवट समाज को बधाई। मांझी आदिवासी समाज संघ पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश रायकवार ने कहा कि पूरा समाज नपाध्यक्ष के साथ है उन्होने समाज को बड़ी सौगात प्रदान की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेश रैकवार सुजीत रैकवार सन्नी रैकवार महेश रैकवार राजू संतोष खेमराज प्रकाश कन्नू गोविंदा प्रांशु काका सत्यम मनीष विजय अमित अजय रैकवार, नीरज रैकवार, आकाश, लक्ष्मण रैकवार, अनिल रैकवार, विनोद, गणेश, प्रताप, मीराबाई,आरती बाई, सविता बाइर्, ज्योति रैकवार, नंदिनी, फूलवती, सरोज, शारदा, साधना आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें