सीहोर : निषाद राज चौक कहलाऐगा अब शहर का पुराना बस स्टेंड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 मई 2025

सीहोर : निषाद राज चौक कहलाऐगा अब शहर का पुराना बस स्टेंड

  • नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने किया नाम पाटिका का लोकार्पण, मांझी केवट आदिवासी मछुआ समाज ने मनाई निषाद राज जयंती

Nishadraj-jayanti-sehore
सीहोर। पुराना बस स्टेंड तिराहा अब निषाद राज चोक कहलाऐगा। नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने गुरूवार को निषाद राज जयंती कार्यक्रम के दौरान पुराना बस स्टेंड के नाम परिर्वतन की घोषणा करते हुए नाम पाटिका का लोकार्पण किया। मांझी केवट आदिवासी मछुआ समाज के द्वारा निषाद राज जयंती हर्षोउल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सम्मिलित नगर पालिका अध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर ने महाराज निषाद राज के चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक किया। सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ पंचायत के अध्यक्ष ओम प्रकाश रायकवार एवं वरिष्ट संरक्षक मनोहर बाबा ने नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर नेता प्रतिपक्ष विवेक राठौर,पार्षद कमलेश राठौर,अर्जुन राठौर,लोकेंद्र वर्मा, नरेंद्र राजपूत, राजेश मांझी का माला पहनाकर स्वागत किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने कहा कि काफी समय से मांझी निषाद केवट समाज शहर में किसी प्रमुख चौराहा का नामकरण महाराज निशाद राज के नाम किया जाए। आज नगर पालिका ने उनकी मांग को पूरा किया है अब पुराना बस स्टेंड निषाद राज चौक से नाम से जाना पहचाना जाएगा। उन्होने कहा कि नगर पालिका शहर में सभी वर्गो समाजों का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करा रही है निषाद राज चौराहा के लिए मांझी केवट समाज को बधाई। मांझी आदिवासी समाज संघ पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश रायकवार ने कहा कि पूरा समाज नपाध्यक्ष के साथ है उन्होने समाज को बड़ी सौगात प्रदान की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेश रैकवार सुजीत रैकवार सन्नी रैकवार महेश रैकवार राजू संतोष खेमराज प्रकाश कन्नू गोविंदा प्रांशु काका सत्यम मनीष विजय अमित अजय रैकवार, नीरज रैकवार, आकाश, लक्ष्मण रैकवार, अनिल रैकवार, विनोद, गणेश, प्रताप, मीराबाई,आरती बाई, सविता बाइर्, ज्योति रैकवार, नंदिनी, फूलवती, सरोज, शारदा, साधना आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: