डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम यामनी ने 37.2 ओवर में दस विकेट खोकर 271 रन बनाए थे, जिसमें आदर्श राय ने 106 रन, प्रकेंश राय ने 86 रन और अंश गावा ने 17 रन की पारी खेली। इधर टीम अंजली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम ने 10.2 ओवर में 49 रन देकर छह विकेट, विशांक शिंदे ने दो विकेट और राज कुशवाहा ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अंजली 18.2 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई। इसमें हिमांशु चंदवंशी ने 24 रन, राज कुशवाहा ने 21 रन और विशांक शिंदे ने 10 रन की पारी खेली थी। वह टीम यामनी की ओर से आदर्श राय ने तीन विकेट, तानिश्क भार्गव-विरेन्द्र ने दो-दो विकेट के अलावा निर्मल ने एक विकेट प्राप्त किया।
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर पीपीसीए के तत्वाधान में इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए लीग मैच में टीम यामनी ने टीम अंजली को 183 रन के विशाल अंतर से हराया प्रतियोतिगता के फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में टीम यामनी की ओर से आदर्श राय ने 78 गेंद पर 15 चौके और चार छक्कों की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं टीम के साथी खिलाड़ी ने प्रकेंश राय ने 61 गेंद पर 86 रन बनाए इस पारी में 10 चौके और चार छक्के शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें