रायबरेली : सीजेए का बढ़ा कुनबा, ऊंचाहार में युवाओं ने ली सदस्यता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 7 मई 2025

रायबरेली : सीजेए का बढ़ा कुनबा, ऊंचाहार में युवाओं ने ली सदस्यता

  • साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम ने सांस्कृतिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम में की शिरकत

Cyber-journalist-rai-barely
रायबरेली (रजनीश के झा)। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के संगठन विस्तार में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण कर ऊंचाहार में मजबूत टीम बनकर पत्रकारों, कलमकारों एवं आमजन के आवाज को उठाने का बीड़ा लिया है जिसमें युवाओं का जुनून देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने संगठन की सदस्यता दिलाकर संगठन परिवार का कुनबा बढ़ाने का काम किया है।


बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की संस्थापिका पुष्पा पाण्डेया, संरक्षक पीयूष त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर समूचे देश में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी द्वारा रायबरेली जिले के ऊंचाहार कस्बे में युवाओं द्वारा लगातार संगठन से जुड़ने के आग्रह पर लगभग एक दर्जन युवाओं को सदस्यता दिलाकर संगठन के संविधान तथा शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से काम करने की नसीहत दी गई है। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने संगठन का उद्देश्य एवं कार्य शैली पर चर्चा कर युवाओं को देशहित, समाजहित एवं संगठन हित में कार्य करने का पाठ पढ़ाया जिसे उपस्थित लोगों ने स्वीकार किया है।


संगठन विस्तार के बाद संगठन के नवमनोनीत युवा तहसील प्रभारी (ऊंचाहार) अंकुश यादव के आग्रह पर उनके परिवार में हो रहे वैवाहिक कार्य तथा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेकर राधा - कृष्ण एवं भोले बाबा - पार्वती आदि का अभिनय कर रहे कलाकारों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही नव दंपत्ति को सुखमय जीवन का आशीर्वाद भी दिया गया। इस दौरान सदस्यता लेने वालों में से सूर्या यादव उर्फ मदन (भावी जिला पंचायत सदस्य), अंकुश यादव, अभिषेक यादव, रिषी, सचिन कुमार, गोलू, आदित्य कुमार, आशीष, अमित यादव, नितिन ठाकुर, मुहाफ़िज़, तकी, दीपक सिंह, शाहनवाज सहित कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: