- आज कलश यात्रा, भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन
आयोजन के तीसरे दिन शुक्रवार को मंदिर परिसर पर शुक्रवार रात महिला मंडल ने सुंदरकांड पाठ और गरबा का आयोजन किया। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने माता रानी के भक्ति गीतों पर गरबा किया। जिसमें कार्यक्रम में समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। माता रानी के भक्ति गीतों पर जब महिलाओं ने तालियों की थाप और पारंपरिक डीजे पर मातारनी के भजनों धुन पर गरबा नृत्य किया, तो पूरा परिसर भक्ति-भाव से सराबोर हो गया। श्रद्धा और उल्लास से भरे इस आयोजन में महिलाओं ने देर रात तक गरबा कर देवी माँ के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। समाज के कई गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर नारी शक्ति के इस सांस्कृतिक प्रदर्शन का स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन के दौरान सुंदरकांड पाठ भी हुआ, जिसमें भक्तों ने भाग लेकर भगवान हनुमान जी का गुणगान किया।प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन विविध धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने मंदिर पहुँच रहे हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ और जयकारों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।
महोत्सव का मुख्य आयोजन कल 18 मई को होगा। सुबह 6.30 बजे से प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रारंभ होगा और नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव परिवार, श्रीराम दरबार और मातेश्वरी चैनामाता-कुशलामाता एवं रूपजी महाराज की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। यह कार्यक्रम लखेरा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास केतुनिया परिवार की प्रेरणा से स्व. श्री कालूरामजी एवं श्रीमती नंदुबाई केतुनिया लखेरा की स्मृति में लखेरा समाज मंदिर ट्रस्ट परिसर में संपन्न हो रहा है।ट्रस्ट अध्यक्ष राधेश्याम केथुनिया, किशोर चौहान, गोपाल भाटी, रमेश चौहान सहित सुरेश बागड़ी, लालचंद बागड़ी, बालकिशन नेनवाया, रामचंद्र भाटी, किशोर बागड़ी, रतन लखेरा, अमृतलाल बागड़ी, ओमप्रकाश परिहार, महेश चौहान सहित समाजजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें