सीहोर : सामूहिक विवाह समारोह से समाज होता है एकजुट : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 6 मई 2025

सीहोर : सामूहिक विवाह समारोह से समाज होता है एकजुट : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

Prince-rathour-sehore
सीहोर। सामूहिक विवाह समारोह से समाज एकजुट होता है। विभिन्न सामाजिक बुराइयों को खत्म करने व वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार समाजहित में समाज अपनी दिशा तय करता है। गौर समाज द्वारा जो सामूहिक विवाह का सफल आयोजन किया है। उसके लिए यह सराहनीय प्रयास है। उक्त विचार ग्राम मगरदा में गौर समाज के तत्वाघान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। इस मौके पर उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में 45 जोड़ों को आशीर्वाद दिया और आयोजन समिति के लखन लाल गौर, ओम प्रकाश गौर और राजेश गौर को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए अपनी ओर से विवाह समारोह में 21 हजार रुपए की राशि भेंट की। उन्होंने कहाकि सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अनुकरणीय कदम है और सभी समाजों को ऐसे आयोजनों के लिए पहल करनी चाहिए। ऐसे आयोजनों से सभी लोगों में आपसी भाईचारा और सौहार्द स्थापित होता है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं के आशीर्वाद समारोह को सम्बोधित किया। दहेज प्रथा समाज के लिए एक अभिशाप है। समाज में आज भी दहेज के लिए प्रताड़ना महिलाओं को झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजन से समाज में फैली इस बुराई पर रोक लगाई जा सकती है। अभिभावकों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर समाज में फैली कुरीतियों पर रोक लगाने की अपील है। सामूहिक विवाह में शामिल 45 नवदम्पतियों के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना है।

कोई टिप्पणी नहीं: