मुंबई : बेनक्यू ने भारत में लॉन्च की GW91 मॉनिटर सीरीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 मई 2025

मुंबई : बेनक्यू ने भारत में लॉन्च की GW91 मॉनिटर सीरीज़

Benqu-limited
मुंबई (अनिल बेदाग): दुनिया की लीडिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी कंपनी बेनक्यू l ने भारत में अपनी नई GW91 सीरीज़ के मॉनिटर्स लॉन्च किए हैं। इस सीरीज़ में दो मॉडल शामिल हैं — GW2491 (23.8”) और GW2791 (27”)। यह मॉनिटर्स परफॉर्मेंस, कीमत और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन संतुलन पेश करते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रीमियम व्यूइंग का अनुभव ले सकें।  इन मॉनिटर्स में IPS पैनल, 100Hz रिफ्रेश रेट, और 99% sRGB कलर एक्यूरेसी दी गई है। साथ ही, इनमें बेनक्यू की भरोसेमंद आई केयर टेक्नोलॉजी भी शामिल है। इससे यूज़र्स को मिलती है स्मूद पिक्चर क्वालिटी, शानदार रंग और लंबी स्क्रीन टाइमिंग में भी आंखों को आराम।


ये मॉनिटर्स पहली बार मॉनिटर खरीदने वालों, स्टूडेंट्स, और स्मार्ट वैल्यू की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प हैं। “GW91 सीरीज़ केवल एक प्रोडक्ट लॉन्च नहीं है, बल्कि हमारी ओर से यह एक वादा है कि हम विश्वसनीय और प्रीमियम क्वालिटी मॉनिटर्स को उन लोगों तक पहुंचाएंगे जो इसकी कद्र करते हैं,” – राजीव सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, बेनक्यू इंडिया। “हमने जरूरी फीचर्स से कोई समझौता किए बिना वैल्यू और प्रैक्टिकलिटी को प्राथमिकता दी है। हमारा लक्ष्य है कि विकसित होते बाजारों के उपभोक्ताओं को भी वही स्टैंडर्ड मिले जिसकी बेनक्यू पहचान है, वो भी किफायती दाम पर।” GW91 सीरीज़ के ज़रिए बेनक्यू अपनी पहचान को और मजबूत कर रहा है — एक ऐसा ब्रांड जो यूज़र-सेंट्रिक, टेक्नोलॉजी-फॉरवर्ड और लॉन्ग-टर्म वैल्यू देने वाला है। यह मॉनिटर्स खासकर पढ़ाई, बेसिक कंप्यूटिंग और रोज़ाना के उपयोग के लिए परफेक्ट हैं। GW2791 फिलहाल अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। जल्द ही GW2491 और GW2791 दोनों मॉडल्स ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: