पटना : सोनपुर में दूरसंचार विभाग बिहार एलएसए द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 मई 2025

पटना : सोनपुर में दूरसंचार विभाग बिहार एलएसए द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन

Disaster-mock-drill
पटना/सोनपुर, 15 मई (रजनीश के झा)। आपदा की स्थिति में निर्बाध संचार व्यवस्था बनाए रखने तथा जनसुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग (DoT), बिहार लाइसेंस्ड सेवा क्षेत्र (LSA) द्वारा 14 मई 2025 को सारण जिले के सोनपुर में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक एवं उप महानिदेशक (तकनीकी), बिहार एलएसए के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ एवं भूकंप के समय दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की तत्परता और उनकी प्रतिक्रिया क्षमताओं का आकलन करना था। इस अभ्यास में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल एवं इंडस टावर्स जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने सक्रिय भागीदारी की। इसके अतिरिक्त राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) तथा राज्य आपात संचालन केंद्र (SEOC) के अधिकारी भी इसमें सम्मिलित हुए।


मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करने, परिचालन तत्परता का मूल्यांकन करने तथा आपातकालीन परिस्थितियों में संचार सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। यह संपूर्ण अभ्यास दूरसंचार विभाग के अधिकारियों श्री विनोद शर्मा (आई.टी.एस.), निदेशक; श्री एम. ए. हक (आई.टी.एस.), सहायक महानिदेशक; तथा श्री आलोक कुमार, सहायक निदेशक की निगरानी में संपन्न हुआ। जिला प्रशासन की ओर से सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी (ADMO), सारण उपस्थित रहे तथा एनडीआरएफ की ओर से श्री शंभू सिंह, एस.आई. ने प्रतिनिधित्व किया। अभ्यास के दौरान एक सेल ऑन व्हील्स (CoW) इकाई की भी तैनाती की गई, जिससे संचार नेटवर्क की त्वरित पुनःस्थापना की तैयारी को दर्शाया गया। दूरसंचार विभाग, बिहार एलएसए द्वारा किया गया यह समन्वित प्रयास इस बात को स्पष्ट करता है कि सभी हितधारक आपात स्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सशक्त संचार व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: