- जिलाधिकारी ने पंडौल के पंडौल मध्य एवं पंडौल पश्चिमी पंचायत तथा रहिका प्रखंड केकरौल उतर पंचायत के महादलित टोला में आयोजित शिवर पहुंच कर लिया जायजा।

मधुबनी (रजनीश के झा)। जिले के 21 प्रखण्डों के 179 महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया,साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने पंडौल के पंडौल मध्य एवं पंडौल पश्चिमी तथा रहिका प्रखंड केकरौल उतर के महादलित टोला में आयोजित शिवर पहुंच कर लिया शिविर का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत लाभुकों तक सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे यह हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि एक भी पात्र लाभुक सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। गौरतलब हो कि डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा डा० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारम्भ किया गया था। उक्त याजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित व्यक्तियों को विकास योजनाओं के आच्छादान हेतु सभी प्रखण्डों में पंचायत स्तर पर में 26 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को जिले के सभी 21 प्रखण्डों में स्थित 179 महादलित टोलों में शिविर आयोजित गई। शिविर में प्राप्त कई आवेदनों के आलोक में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया,वही , निष्पादन नहीं सम्भव नहीं होने की स्थिति में आवेदन की प्राप्ति रसीद आवेदक को दी गई एवं वांछित कार्रवाई करते हुए उक्त आवेदन को ससमय निष्पादित किया जायेगा। महादलित टोलों में आयोजित शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें