मधुबनी : योजना के पूर्ण होने से मधुबनी, दरभंगा, सहरसा एवं समस्तीपुर को मिलेगी बाढ़ से राहत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 19 मई 2025

मधुबनी : योजना के पूर्ण होने से मधुबनी, दरभंगा, सहरसा एवं समस्तीपुर को मिलेगी बाढ़ से राहत

Kamla-tatbandh
मधुबनी (रजनीश के झा)। कमला बलान नदी पर स्थित बांया एवं दांया तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण और पक्कीकरण का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इस कार्य को 'फेज-3 योजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसमें कमला बलान बायाँ तटबंध के कि०मी0.00 (जयनगर) से कि०मी० 11.72 (कसमा), कि०मी० 21.50 (पिराही) से कि०मी० 27.10 (पिपराघाट) एवं कि०मी० 92.50 (पुनाच) से कि०मी० 105.35 (घोघेपुर) तथा कमला बलान दाँया तटबंध के कि०मी० 0.00 (जयनगर) से कि०मी० 23.20 (भटगामा) एवं कि०मी० 94.00 (पलवा) से कि०मी० 111.29 (फुहिया) तक के हिस्से को शामिल किया गया है। परियोजना की कुल प्रशासनिक स्वीकृति 255.4592 करोड़ रुपए है, जिसमें अगले पाँच वर्षों तक रख-रखाव की भी व्यवस्था की गई है। वर्तमान में इस योजना की भौतिक प्रगति 70 प्रतिशत से अधिक है। इसके पूरा होने से मधुबनी, दरभंगा, सहरसा एवं समस्तीपुर में रहने वाले लोगों को बाढ़ से स्थायी सुरक्षा मिल सकेगी। वहीं इस परियोजना से न केवल इन जिलों के प्रखंड खजौली, बाबूबरही, कुशेश्वर स्थान पूर्वी / पश्चिमी, महिषि एवं विथान को बाढ़ से राहत प्रदान होगी, बल्कि बेहतर आवागमन व्यवस्था से स्थानीय किसानों की मंडी तक पहुँच आसान और त्वरित होगी, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार सुनिश्चित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: