सीहोर : भारत मां की आरती कर भारत की सुख-समृद्धि की कामना के साथ लहराया तिरंगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 10 मई 2025

सीहोर : भारत मां की आरती कर भारत की सुख-समृद्धि की कामना के साथ लहराया तिरंगा

Flag-tri-color-sehore
सीहोर। भारत-पाकिस्तान के बीच जंग चल रही थी, लेकिन शनिवार की शाम को सीज फायर हो गया ऐसे में भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर हिंदुस्तानी आगे रहा है शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित क्षेत्रवासियों ने शहर के बस स्टैंड के पास टाउन हाल में स्थित भव्य भारत माता की प्रतिमा के समक्ष आस्था और उत्साह के साथ मां भारती की आरती कर देश की की सुख समृद्धि कामना की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा और नपाध्यक्ष श्री राठौर के अलावा नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित सहित शहरवासियों के अलावा पार्षदों ने सर्व प्रथम यहां पर दीप प्रज्जवलित किए और आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया। आरती के दौरान शहरवासियों ने कहाकि भारत इसी तरह दुश्मनों को नष्ट कर भारत का मान विश्व में कायम रखे।


शनिवार को आयोजित भारत मां से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए मंगल कामना की गई मां की आरती कर भारतीय सेना और सरकार के मनोबल बढ़ाने की कामना की शहर वासियों का कहना है कि देश की सेना को हर भारतीयों की जरूरत है। इसीलिए भारतीय सेना का मनोबल इसी तरह बढ़े प्रार्थना की जा रही हैं और मां से प्रार्थना की गई है की हमारी सेना की ना केवल ताकत बढ़ाए बल्कि मनोबल भी बढ़ाएं, महाआरती के दौरान लोगों के हाथों में तिरंगा भी नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सन्नी महाजन, नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, विजेन्द्र परमार, नरेन्द्र राजपूत, लोकेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र राठौर, देवेन्द्र, प्रदीप बिजोरिया और राजेश मांझी के अलावा शहरवासी मौजूद थे, जिन्होंने भारत माता के जयकारे लगाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: