भोपाल : अतिथि शिक्षक को 50% आरक्षण के अंदर 20 बोनस अंक दिये जाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 मई 2025

भोपाल : अतिथि शिक्षक को 50% आरक्षण के अंदर 20 बोनस अंक दिये जाए

guest-teacher-bhopal
भोपाल (रजनीश के झा)। अतिथि शिक्षक को बोनस अंक नहीं मिले जबकि cm ने पंचायत बुलाकर घोषणा की थी आगामी शिक्षक भर्ती में आरक्षण व बोनस अंक दिए जाएंगे किन्तु बोनस अंक और विभागीय परीक्षा अधूरी है, सरकार ने 50% आरक्षण दे दिया हम चाहते हैं कि 50% आरक्षित अतिथि शिक्षक पद के अंदर अनुभव के बोनस अंक दिए जाएं। वर्तमान शिक्षक भर्ती में तीन सत्र व 200 दिन के आधार पर सभी अतिथि शिक्षकों को समान रूप से आरक्षित पदों में शामिल किया गया है जिससे 15 वर्ष अनुभवी अतिथि शिक्षकों को अनुभव का लाभ नहीं मिल पा रहा है 3 वर्ष का अनुभवी और 15 वर्ष का अनुभवी दोनों को एक समान लाभ प्राप्त हो रहा है जो अनुचित है अनुभव के आधार पर 50% आरक्षण के अंदर अनुभवी अतिथि को 20 बोनस अंक दिए जाएं जिससे अधिक अनुभवी अतिथि शिक्षक को लाभ हो सके वर्तमान में अनुभव को दरकिनार कर दिया गया l 


सीधी भर्ती में जो 50% आरक्षण मिल रहा है अर्थात आधे पद मिल रहे हैं उन आरक्षित पदों में अतिथि शिक्षक को बोनस अंक  माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार प्रतिवर्ष चार अंक के हिसाब से अधिकतम 20 अंक दिए जाने की घोषणा थी इस आधार पर जो अतिथि आरक्षण के दायरे में आ रहे हैं उन्हें आगामी वर्षों में अर्थात 3 साल पूरे होने पर चौथे वर्ष में चार अंक पांचवें वर्ष में 8 अंक छठवें वर्ष में 12 अंक सातवें वर्ष में 16 अंक और आठवें वर्ष में 20 अंक प्रदान किए जाएं इस प्रकार महापंचायत में की गई माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा भी पूरी हो जाएगी और अनुभवी अतिथि शिक्षकों को लाभ भी होगा , अधिक से अधिक अतिथि शिक्षक लाभान्वित होंगेl अतिथि शिक्षक के आरक्षित पदों के अंदर उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार 20 बोनस अंक दिया जाए, जिससे अनुभवी अतिथि शिक्षक को कार्य का उचित लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: