नई दिल्ली (रजनीश के झा)। कांग्रेस सांसद अभिषेक सिंघवी ने बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क के महापौर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी की आलोचना करते हुए कहा कि जब वह बोलते हैं तो ‘‘पाकिस्तान की पीआर टीम छुट्टी पर चली जाती है।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद तथा अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ममदानी की आलोचना की और कहा कि वह भारतीय की तुलना में पाकिस्तानी ज्यादा लगते हैं। फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडा के भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी के बेटे ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से महापौर पद के उम्मीदवार होंगे। सिंघवी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब ज़ोहरान ममदानी अपना मुंह खोलते हैं, तो पाकिस्तान की पीआर टीम छुट्टी ले लेती है। भारत को उनके जैसे सहयोगी के रूप में दुश्मनों की ज़रूरत नहीं है। वह न्यूयॉर्क से सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैं।’’ लोकसभा सदस्य रनौत ने कहा, ‘‘उनकी मां मीरा नायर हैं, जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, पद्मश्री हैं, एक प्यारी और मशहूर बेटी हैं, जो भारत में पैदा हुईं और पली-बढ़ीं और न्यूयॉर्क में रहती हैं। उन्होंने एक प्रसिद्ध लेखक महमूद ममदानी (गुजराती मूल) से शादी की और जाहिर तौर पर बेटे का नाम ज़ोहरान है, वह भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगता है...।" रनौत ने कटाक्ष करते हुए कहा, "उनकी हिंदू पहचान या वंशावली के साथ जो कुछ भी रहा हो ... अब वह हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार हैं, वाह!! हर जगह एक ही कहानी है। अलग-अलग मौकों पर मीरा जी से मुलाकात हुई, माता-पिता को बधाई!’’
शुक्रवार, 27 जून 2025

दिल्ली : ममदानी बोलते हैं तो पाकिस्तान की ‘पीआर टीम’ छुट्टी पर चली जाती है : सिंघवी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें