कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर स्पष्टीकरण देने के साथ विपक्षी नेताओं को विश्वास में लेना चाहिए कि भारत के साथ एक ‘‘बहुत बड़ा’’ व्यापार समझौता होने वाला है। पूर्व वाणिज्य मंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता पारस्परिक रूप से फायदेमंद होना चाहिए न कि "दबाव में कम" होना चाहिए। ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘ हमारे पास कुछ बेहतरीन समझौते हैं। हम एक और समझौता करने जा रहे हैं, संभवत: भारत के साथ। बहुत बड़ा। हम भारत के लिए रास्ते खोलने जा रहे हैं।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता शर्मा ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "प्रस्तावित व्यापार समझौते में भारतीय टैरिफ रियायतों और भारत के लिए रास्ते खोलने के राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को सरकार द्वारा स्पष्ट करने की जरूरत है और विपक्षी दलों के नेतृत्व को विश्वास में लिया जाना चाहिए।" शर्मा ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा की जानी चाहिए और उसे नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को बनाए रखना और मजबूत करना तथा डब्ल्यूटीओ समझौतों का सम्मान करना जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि भारत बाजार पहुंच और व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए साझेदार देशों और प्रमुख व्यापारिक समूहों और यूरोपीय संघ, आसियान, अफ्रीका संघ, जीसीसी और एलएसी को शामिल करे।"
शनिवार, 28 जून 2025

Home
देश
राजनीति
ट्रंप के व्यापार समझौते संबंधी दावे पर सरकार विपक्षी नेताओं को विश्वास में ले : आनंद शर्मा
ट्रंप के व्यापार समझौते संबंधी दावे पर सरकार विपक्षी नेताओं को विश्वास में ले : आनंद शर्मा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें