मधुबनी : मीरजापुर में आज कुर्बानी पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक मनाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 जून 2025

मधुबनी : मीरजापुर में आज कुर्बानी पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक मनाया गया

Bakrid-madhubani
मधुबनी/लदनियां, 7 जून (रजनीश के झा)। लदनियां प्रखंड अंतर्गत मीरजापुर गांव में आज कुर्बानी का पर्व बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा की गई, जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। नमाज़ के बाद देश और समाज की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। नमाज़ के बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें सामाजिक दूरी और स्वच्छता के नियमों का भी पालन किया गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे, जिससे पर्व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का परिचय देते हुए एक-दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दी। हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे के घर जाकर त्योहार की बधाई देते नज़र आए। इससे गांव में गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक साफ़ देखने को मिली। प्रखंड प्रमुख, थानाध्यक्ष और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इलाके का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं: