- दर्शकों के दिलों को छू रहा है जज़्बातों का तूफान
इस गीत को समर सिंह ने अपनी दमदार और दर्दभरी आवाज़ से सजाया है, वहीं स्क्रीन पर उनके साथ शिल्पी राघवानी की शानदार परफॉर्मेंस ने भावनाओं को और गहराई दी है। गाने के गीतकार गौतम राय ने जज़्बातों को शब्दों में पिरोया है, जबकि संगीतकार रोशन सिंह ने दर्द और मेलोडी का ऐसा संगम रचा है जो श्रोताओं के दिल को छू जाता है। वीडियो डायरेक्शन की जिम्मेदारी वेंकट महेश ने निभाई है, जिन्होंने हर एक दृश्य को भावनाओं के अनुरूप पेश किया है। गाने की कोरियोग्राफी विक्की फ्रांसिस, और क्रिएटिव डायरेक्शन नितेश सिंह के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। वीडियो की एडिटिंग जितेंद्र जीतू ने की है और डीआई का काम रोहित सिंह ने संभाला है। पूरी टीम ने मिलकर एक बेहतरीन इमोशनल पैकेज दर्शकों को दिया है। गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। "दिल परेशान" एक ऐसा गाना बन गया है, जिसे न सिर्फ संगीत प्रेमी बल्कि हर वो शख्स पसंद कर रहा है, जिसने कभी मोहब्बत में दर्द झेला है। JMF भोजपुरी के बैनर तले रिलीज़ हुआ यह गीत निस्संदेह समर सिंह के करियर का एक और यादगार अध्याय बनकर उभर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें