मधुबनी (रजनीश के झा)। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय सेवा केन्द्र मधुबनी के तत्वावधान में श्रीमद भागवत गीता ज्ञान के आध्यात्मिक रहस्य द्वारा जीवन जीने की कला के सात दिवसीय प्रवचनमाला कार्यक्रम का उदघाटन विधायक रामप्रीत पासवान, पूर्व में एमएलसी सुमन महासेठ,मेयर अरूण राय,उप मेयर अमानुल्लाह खान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री पासवान ने कहा कि यह संस्था सादगीपूर्ण जीवन जीने की कला सिखाने के साथ आध्यात्मिक ज्ञान की चर्चा करते हैं। इनके कार्य बहुत ही अनुकरणीय होता है। कार्यक्रम में अरेराज से आई हुई अतिथि ब्रह्माकुमारी मीना बहन ने कहा कि मधुबनी नगर वासियों के सुनहरा अवसर मिला है कि गीता ज्ञान के आध्यात्मिक रहस्य द्वारा अपने दैनिक जीवन मार्ग को सुलभ बनाने में लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि एक साथ तीन कार्यक्रम द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन, तनाव मुक्ति शिविर एवं श्रीमद भागवत गीता ज्ञान प्रवचनमाला का रसपान करेंगे। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बिहार एवं झारखंड की प्रमुख रानी दीदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही कि परम पिता परमात्मा शिव के कृपा से भागवत कथा श्रवण का अलौकिक कार्यक्रम रखा गया है।इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने जीवन को खुशहाल बनाने में सफल करेंगे।भागवताचार्य राजयोगिनी कंचन बहन ने श्री मद भागवत गीता ज्ञान प्रवचनमाला कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सृष्टि के नियंता भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा से भागवत गीता ज्ञान प्रवचनमाला कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कलिकाल में हर क्षेत्र में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शिव के बताए हुए गीता ज्ञान के रहस्यों को उजागर करने से जीवन के हर पल बहुत ही बेहतरीन हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पाग दोपटा एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया।मंच संचालन ब्रह्मकुमार सुधाकर भाई ने किया।
शनिवार, 14 जून 2025
मधुबनी : ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय सेवा केन्द्र का गीता ज्ञान प्रवचनमाला शुरू
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें